बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला,घायल_ अस्पताल में भर्ती..

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में एक अज्ञात शख्स द्वारा चाकू से हमला किया गया है. घटना गुरुवार देर रात की है जब चोरी के इरादे से उनके घर में घुसे एक अज्ञात शख्स ने सैफ पर धारदार हथियार से वार किया. पहले उस शख्स की नौकरानी से बहस हुई, इसके बाद सैफ पर उसने हमला कर दिया है।
हमले के बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देर रात घर में घुसा आरोपी..
जानकारी के मुताबिक यह घटना रात करीब 2:30 बजे हुई, जब चोर उनके घर में घुसा. सैफ ने उसे पकड़ने की कोशिश की, जिसके बाद चोर ने उन पर हमला कर दिया. चोर ने सैफ पर 2-3 बार चाकू से वार किया हालांकि उन्होंने तुरंत खुद को संभाला. यह घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था. पुलिस को घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से सुराग मिलने की उम्मीद है।
नौकरानी से हुई बहस, सैफ ने बचाव की कोशिश की
जानकारी यह भी आई है कि घटना के दौरान चोर की बहस घर की नौकरानी से हो रही थी. जब सैफ ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभालने की कोशिश की, तो चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. नौकरानी ने तुरंत घर के अन्य सदस्यों को सूचित किया, जिसके बाद परिवार ने पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया. चोर इस झड़प के बाद मौके से फरार हो गया।
घटना के समय सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर और उनके बच्चे तैमूर और जेह घर में मौजूद थे. वे सभी सो रहे थे. हालांकि परिवार के अन्य सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं. फिलहाल सैफ के परिवार ने अभी इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन पूरा परिवार इस अप्रत्याशित हमले से काफी सदमे में है. फिलहाल पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और आरोपी की तलाश शुरू हो गई है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




Nainital – भाजपा ने घोषित किये सभी मोर्चों के नए जिलाध्यक्ष, देखें किसको मिली कमान..
जनगणना पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला _11,718 करोड़ का बजट मंजूर..
उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल_ 15 IPS अफसरों के तबादले, आदेश जारी
मुख्यमंत्री धामी ने दिया 17 परियोजनाओं का तोहफ़ा, मुक्तेश्वर को 112 करोड़ की बड़ी सौगात..
नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की कार पेड़ से भिड़ी_जीजा-साले की दर्दनाक मौत,पांच घायल