राज्यसभा सीट के लिये भाजपा तैयार कर रही पैनल,शामिल हो सकते हैं चौकाने वाले नाम ?

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की तीन राज्यसभा सीटों में से एक राज्यसभा की सीट मई महीने में खाली होने जा रही है. इसे लेकर भाजपा संगठन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.भाजपा संगठन ने प्रत्याशियों के नाम का पैनल प्रदेश भाजपा संगठन से मांगा है. जल्द ही नामों का पैनल भाजपा के राष्ट्रीय संगठन को भेज दिया जाएगा.

आगामी 4 जुलाई को उत्तराखंड से खाली हो रही एक राज्यसभा की सीट के लिए भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है. भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि वह इसी हफ्ते सप्ताह केंद्रीय पार्लियामेंट रिपोर्ट को अपना पैनल भेज देंगे. उत्तराखंड से कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा का राज्यसभा सांसद के रूप में 4 जुलाई को कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में राज्यसभा के लिए खाली हो रही इस सीट के लिए भाजपा ने प्रदेश स्तर पर दो बैठकें करनी है.

उत्तराखंड भाजपा जल्द रिक्त होने जा रही राज्यसभा की एक सीट के चुनाव के लिए तैयारी में जुट गई है। पार्टी इस कड़ी में छह दावेदारों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगी।
उत्तराखंड में लोकसभा की पांच और राज्यसभा की तीन सीटें हैं। वर्तमान में राज्यसभा की दो सीटें भाजपा और एक कांग्रेस के पास है। भाजपा से राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी व नरेश बंसल और कांग्रेस से प्रदीप टम्टा राज्यसभा में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इनमें से प्रदीप टम्टा का कार्यकाल अगले महीने समाप्त होने जा रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व ने अपेक्षा की है कि प्रत्याशियों का एक पैनल बनाकर केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा जाए। पैनल तय करने के लिए पार्टी की दो बैठकें हो चुकी है। जल्द एक और बैठक के बाद पैनल को केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया जाएगा। इस पैनल में छह नाम भेजे जाएंगे। जल्द ही इन नामों को तय कर लिया जाएगा।
उधर, सूत्रों का कहना है कि भाजपा पैनल में तीन पुरुष व तीन महिला दावेदारों के नाम शामिल करने जा रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पैनल में चौंकाने वाले नाम भी शामिल हो सकते हैं।

वहीं आपको बताते चलें केंद्र द्वारा जारी किए गए पिछड़े जिलों की सूची में उत्तराखंड के हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले भी मौजूद हैं. जहां पर केंद्रीय मंत्री आकर तमाम योजनाओं की समीक्षा करेंगे. मदन कौशिक ने संबंध में पूरी जानकारी दी है. बता दें कि भारत सरकार के अलग-अलग पैरामीटर पर उत्तराखंड से भी 2 जिले पिछड़े चिन्हित किए गए हैं. उत्तराखंड से अकांक्षी जिलों में पहला हरिद्वार और दूसरा उधमसिंह नगर है।

उत्तराखंड के ये दोनों जिले भारत सरकार के पैरामीटर पर योजनाओं के लाभ के मामले में पिछड़े चिन्हित किए गए हैं. इन जिलों में भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और ये जिले भी पूरा लाभ प्राप्त करें, इसी क्रम में भारत सरकार के मंत्री उत्तराखंड के 2 दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज शाम हरिद्वार के 2 दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आएंगे.

मदन कौशिक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री इन जिलों में 2 दिन के प्रवास के दौरान अधिकारियों से वार्ता करेंगे और योजनाओं का लाभ किस तरीके से आम जनता को मिले इसको लेकर चर्चा करेंगे. मदन कौशिक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री समाज के प्रबुध लोगों से भी चर्चा करेंगे. भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी की परिकल्पना है कि केंद्रीय योजनाओं के दृष्टिगत आकांक्षी इन जिलों में जाकर इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से इन जिलों के इंडेक्स को सुधारा जा सके

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page