शिक्षामंत्री अरविंद पांडे आये थे एक कार्यक्रम में,किसानों ने किया घेराव, हुआ जमकर हंगामा और विरोध…लगे मुर्दाबाद के नारे..

ख़बर शेयर करें

ऊधम सिंह नगर 06.JANUARY 2021 GKM NEWS जहां दिल्ली में चल रहा किसनो का आंदोलन केंद्र सरकार के लिए गले की हड्डी बन गया है तो वहीं अब बीजेपी के जनप्रतिनिधियों को भी भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में बीजीपी के काशीपुर विधायक को किसानों के विरोध का भोग बनना पड़ा था । आज उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडये को एक कार्यक्रम में पहुंचे किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। इस विरोध में मुर्दाबाद के नारेबाज़ी के साथ साथ काले झंडे ओर कनस्तर बजा का भारी विरोध किया।

विगत दिनों सूबे के शिक्षा मंत्री कुछ किसानों के दल को लेकर दिल्ली गए थे जिसको लेकर किसान अरविंद पांडे से खासे नाराज़ चल रहें हैं और हर कार्यक्रम के विरोध करने की ठानी गई। आज जब गांव विजय रमपुरा में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के पहुंचने पर हंगामा हो गया। किसानों ने अरविंद पांडे का जबरदस्त विरोध किया तथा काले झंडे दिखाकर वापिस जाओ के नारे लगाए। ग्रामीणों का कहना था कि शिक्षा मंत्री कृषि कानूनों के समर्थन में हैं तथा अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। विरोध के बीच शिक्षा मंत्री पांडेय कार्यक्रम स्थल पहुंचे तथा कार्यक्रम समाप्त कर वापिस लौटे।

बता दें कि गांव विजय रम्पुरा के विजय नगलिया के जनजाति प्राथमिक विद्यालय की एकलव्य विद्यालय के चयनित हुई दो बच्चियों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया था। यहां पर बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पहुंचना था। वहीं इसकी जानकारी होने पर अनेकों ग्रामीण तथा किसान मौके पर पहुंच गए। किसानों के पहुंचने की जानकारी के बाद पुलिस बल भी भारी संख्या में मौके पर पहुंच गया। वही अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जैसे ही गांव में पहुंचे लोगों व किसानों ने अरविंद पांडे का जबरदस्त विरोध कर दिया।

इन लोगों ने काले झंडे दिखाकर साथ ही कनस्तर बजाकर अरविंद पांडे मुर्दाबाद तथा वापस जाओ के नारे लगाए। वहां मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल ने शिक्षा मंत्री को सुरक्षा देकर स्कूल में स्थित कार्यक्रम स्थल में पहुंचाया जहां पर अरविंद पांडे ने एकलव्य विद्यालय खटीमा के लिए चयनित कुमारी भूमिका तथा एकलव्य विद्यालय बाजपुर के लिए चयनित कुमारी हंसिका को सम्मानित किया साथ ही एक अनाथ बच्चे राजीव को अरविंद पांडे पांडे ने गोद लिया। इसके बाद कार्यक्रम समाप्त करने के बाद अरविंद पांडे विरोध करने वाले किसानों तथा ग्रामीणों अभिवादन करते हुए वापस चले गए।

बाइट :- सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

बाइट – एएसपी काशीपुर राजेश भट्ट

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page