बड़ा कदम : अब कांच के पव्वों में नहीं मिलेगी देसी शराब..

ख़बर शेयर करें

आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने देशी शराब में मिलावट की बढ़ती समस्या को देखते हुए एक अहम निर्णय लिया है। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 से प्रदेश में देशी शराब की बिक्री सिर्फ टेट्रा पैक में ही होगी, जबकि कांच की बोतल में देशी शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

यह फैसला तब लिया गया जब हाल ही में हरिद्वार जिले में सघन निरीक्षण के दौरान शाहपुर शीतलाखेड़ा और लक्सर जैसे इलाकों से मिलावटी शराब बरामद हुई। आबकारी आयुक्त ने बताया कि इन क्षेत्रों में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ, जिसमें भारी मात्रा में खाली कांच के पव्वे भी पकड़े गए।

हरिश्चंद्र सेमवाल ने बाजपुर सहकारी शुगर फैक्ट्री के डिस्टलरी डिविजन को निर्देश दिए हैं कि वह आगामी वित्तीय वर्ष से देशी शराब की भरााई केवल टेट्रा पैक में करें, ताकि मिलावट को पूरी तरह रोका जा सके।

हरिद्वार में अवैध मदिरा का खुलासा, टैट्रा पैक में भराई का आदेश”

वित्तीय वर्ष 2025-26 से देशी मदिरा के पव्वों की भराई शतप्रतिशत टैट्रा पैक में करने का निर्णय लिया गया है। आयुक्तालय के पत्र संख्या: 20062/सात लाई०-एस-47/आब०नीति/वर्ष 2024-25 देहरादून, दिनांक 30 दिसम्बर 2024 के तहत नववर्ष के अवसर पर जनपद हरिद्वार में मदिरा दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में प्रमुख घटनाओं के रूप में, 30 दिसम्बर 2024 को शाहपुर शीतालाखेड़ा में संदिग्ध और मिलावटी देशी मदिरा बरामद की गई। वहीं, 2 जनवरी 2025 को लक्सर क्षेत्र में मिनी अवैध देशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध मदिरा और खाली कौंच के पव्वे पकड़े गए।

इन घटनाओं के मद्देनज़र, प्रदेशभर में देशी मदिरा की कांच की बोतलों में मिलावट की आशंका को देखते हुए, अब से इनकी बिक्री कौंच की बोतलों में प्रतिबंधित की जाएगी। इसके स्थान पर, सभी मदिरा पव्वों की भराई टैट्रा पैक में की जाएगी, ताकि आपूर्ति सुनिश्चित हो और मिलावट पर काबू पाया जा सके।

प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों से वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान इस व्यवस्था को लागू करने के लिए समुचित कदम उठाने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page