Haldwani – राधिका ज्वेलर्स में चोरी का बड़ा खुलासा,नकबजन गैंग गिरफ्तार..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र स्थित राधिका ज्वेलर्स में हुई बड़ी चोरी का नैनीताल पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने प्रेस के सामने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस वारदात में शामिल अंतरराज्यीय नकबजन गैंग के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 22 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं, जबकि चोरी में इस्तेमाल बोलेरो वाहन को भी सीज कर दिया गया है।

दीवार तोड़कर की गई थी बड़ी चोरी

यह चोरी 19 दिसंबर 2025 की रात से 21 दिसंबर 2025 की सुबह के बीच की गई थी। पीड़ित व्यापारी नवनीत शर्मा, निवासी हल्द्वानी ने थाना मुखानी में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने पड़ोसी दुकान की दीवार तोड़कर उनकी दुकान में घुसकर 20–25 किलो चांदी के आभूषण, 300–400 ग्राम सोने के गहने और 20 से 25 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।

इस मामले में थाना मुखानी में एफआईआर संख्या 268/25 दर्ज की गई थी।

CCTV से मिला सुराग, देशभर में चली तलाश

घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP नैनीताल ने तत्काल खुलासे के निर्देश दिए। एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार और थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी के नेतृत्व में कई टीमें बनाई गईं।

CCTV फुटेज खंगालने पर संदिग्ध बोलेरो वाहन (UP31 AU 5867) दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस टीमें उत्तराखंड के कई जिलों के साथ-साथ नेपाल बॉर्डर, यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड और मध्य प्रदेश तक भेजी गईं। मुखबिर भी सक्रिय किए गए।

लगातार मेहनत के बाद पुलिस ने 04 जनवरी 2026 की सुबह चारों आरोपियों को नेपाल बॉर्डर के पास बनबसा (चंपावत) से चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

1.बसंत खत्री – निवासी कंचनपुर (नेपाल)
2.तनवीर अहमद – निवासी मुंबई
3.इमरान शेख – निवासी साहिबगंज (झारखंड)

4.मकसूद शेख – निवासी साहिबगंज (झारखंड), गैंग लीडर

बरामद माल

सोना (पीली धातु) – 54 ग्राम, कीमत करीब ₹6.50 लाख

चांदी (सफेद धातु) – 7.245 किलो, कीमत करीब ₹15.50 लाख

बोलेरो वाहन – चोरी में प्रयुक्त, सीज

गैंग लीडर का आपराधिक इतिहास

पूछताछ में गैंग लीडर मकसूद शेख ने रांची और सूरत में चोरी के मामलों में शामिल होना स्वीकार किया है। अन्य आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी विभिन्न राज्यों से खंगाला जा रहा है।

SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *