कैंची महोत्सव की बड़ी तैयारी.. हायर सेंटर के लिए पहली बार हैली सेवा_14 से ज़ीरो ज़ोन..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल स्थित कैंचीधाम मेले को लेकर हुई बैठक में आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि भक्तो की भारी भीड़ को देखते हुए शटल सेवा चलाई जाएगी। आयुक्त ने कहा कि सिविल एविएशन से इमरजेंसी के लिए एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करने को भी कहा गया है, जो सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में तैनात किया जाएगा।


आपको बता दे कि 15 जून को कैंची धाम में भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसको लेकर मंदिर प्रबंधन और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। आज राज्य अतिथि गृह सभागार में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। आयुक्त दीपक रावत ने बैठक कैंची महोत्सव के लिए पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली- पानी, यातायात,शटल सेवा आदि की विस्तृत जानकारी ली।


आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि मेले के दौरान यदि किसी की अचानक ज्यादा तबियत बिगड़ जाती है। या प्राथमिक उपचार के बाद किसी मरीज को हायर सेंटर भेजा जाता है। ऐसे मरीज को हेली सेवा के माध्यम से हायर सेंटर भेजा जाएगा।

उन्होंने पेयजल और 13 बायो और फिक्स्ड शौचालय रखे जाने के साथ स्वच्छता व्यवस्था के लिए पर्यावरण मित्र और कूड़ेदान लगाए जाने की बात कही। कहा कि कुछ क्षेत्रों में नो हॉन्किंग व् नो हॉकर ज़ोन बनाया गया है।


बताया कि भवाली और गरमपानी में पार्किंग के लिए 14 स्थलों को चिह्नित किया गया।जिसमें 15 सौ अधिक छोटे बड़े वाहन पार्क हो सकते हैं। बताया कि भवाली, भीमताल, हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को नैनीबैंड बाई पास , भवाली मैदान, रानीखेत रोड में पार्क किया जाएगा।

जबकि नैनीताल, ज्योलीकोट आदि इलाकों से आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा, सेनिटोरियम बाई पास में पार्क की जाएगी, शटल सेवा से कैंची को भेजा जाएगा। साथ ही गरमपानी, रानीखेत, अल्मोड़ा से आने वाले वाहनों को गरम पानी में पार्किंग, वहां पनीराम के ढाबे तक शटल के माध्यम से भेजा जाएगा।


भीमताल, खैरना, सेनेटोरियम से शटल सेवा चलाई जाएगी। बताया कि 14 जून की शाम से ही कैंचीं मार्ग जीरो जोन रहेगा।


वही बैठक में एस.एस.पी.नैनीताल ने बताया कि
सड़क में फोर्स डिप्लॉयमेंट में दस ज़ोन में 10 सी.ओ., दो इंस्पेक्टर रहेंगे साथ ही सेक्टर और सब सेक्टर बनाए जाएंगे, जिसमे 400 से 500 जवान तैनात रहेंगे। 14 कि रात से 15 की रात तक भवाली और गरमपानी से शटल के लिए करीब 100 से अधिक बसें, 500 छोटे वाहनों की व्यवस्था की जा रही है।

आयुक्त दीपक ने कहा कि भवाली की पार्किंग फुल होने की स्थिति पर भीमताल, हल्द्वानी से शटल सेवा चलाने के निर्देश दिए गए हैं। सेनेटोरियम की दो पार्किंग, भवाली पार्किंग, नैनी बेंड, भीमताल में पार्किंग और रामगढ़ मार्ग में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।


इस मौके पर डी.आई.जी.योगेंद्र सिंह रावत, एस.एस.पी.प्रह्लाद नारायण मीणा, अपर आयुक्त जे.एस.नगन्याल, आर.टी.ओ.संदीप सैनी, ए.डी.एम.शिवचरण द्विवेदी, एस.डी.एम.प्रमोद कुमार, सी.ओ.सुमित पाण्डे, पर्यटन अधिकारी व ई.ओ.अतुल भंडारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *