Big News: ( उत्तराखंड ) डीजीपी अशोक कुमार ने दिया संदेश … जवान अफवाहों पर ना दें ध्यान, ग्रेट पे पर हम संवेदनशील..

ख़बर शेयर करें

देहरादून…उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने प्रदेश के पुलिस के जवानों के नाम संदेश दिया है डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस के जवानों के ग्रेड पर को लेकर है कि कुछ लोग आप लोगों को भ्रमित कर रहे हैं जो पुलिस की छवि खराब करना चाहते हैं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस के जवानों का जो ग्रेड पर है.

उसके प्रति हम संवेदनशील है और इस मामले में शासन को प्रस्ताव पहले ही भेज दिया गया है डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हमने शासन को प्रस्ताव दिया है कि हमारे पुलिस के जवानों को 20 साल की सर्विस के बाद 4600 ग्रेड पे मिलना चाहिए मामले में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भी तीन से चार बार वार्ता हो चुकी है और मुख्यमंत्री से बात सकारात्मक रूप से हुई है और हमारी कोशिश है और हम चाहते हैं कि पुलिस के जवानों को 4600 ग्रेड पेय  पर पर मिलना चाहिए जिसमें डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि उनको गर्व है कि वे देश की सबसे स्मार्ट पुलिस का नेतृत्व कर रहे हैं.

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना काल में पर्वतीय क्षेत्रों में पुलिस के जवान 10- 10 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों की मदद करने पहुंच रहे हैं ना सिर्फ उनको राशन पहुंचा रहे हैं बल्कि बीमार लोगों को हॉस्पिटल पहुंचा रहे हैं और दवाइयां भी लोगों के घरों तक पहुंचा रहे हैं

डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस के जवानों से कहा है कि बाहर के लोग हमारे विभाग की छवि खराब करना चाहते हैं और अफवाह फैला रहे हैं और आप को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं डीजीपी अशोक कुमार ने अपने बयान में कहा है कि हमारी कोशिश है कि हमारे जवानों को 4600 ग्रेड पे मिलना चाहिए

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page