BIG NEWS : कुछ लोग फैला रहे भ्रांतियां कि धार्मिक त्योहार से फैला कोविड ,फर्ज़ीवाड़ा कुम्भ से पहले का : सुबोध उनियाल

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार : महाकुम्भ में हुए फ़र्ज़ी टेस्टिंग घोटाले ने देश भर का ध्यान अपनी ओर खींचा.. जिसके बाद राजनीति शुरू हो गए.. पूर्व सीएम वर्तमान मुख्यमंत्री सरकार पर इसका आरोप लगाने लगे.. लेकिन अब इस घोटाले पर तीरथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का बड़ा बयान सामने आया है.सुबोध उनियाल ने कहा है कि हरिद्वार में सामने आया कथित कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़ा कुंभ की अधिसूचना से पहले का है। उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जांच बैठा दी है और जांच में सारे तथ्य सामने आ जाएंगे।बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़ा उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले का है। उनके बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेले की अधिसूचना का जिक्र किया था। दोनों दिग्गजों की विरोधाभासी बयानबाजी पर प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी थी। अब प्रदेश सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने भी कहा है कि कोविड टेस्टिंग प्रकरण कुंभ की अधिसूचना जारी होने से पहले का है। जल्द बुलाई जाएगी कार्यकारिणी की बैठकमीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक कारणों से लोगों में भ्रांतियां फैलाना चाहते हैं कि धार्मिक त्योहार से कोविड फैला है। हकीकत यह है कि ये सारे मामले कुंभ की अधिसूचना से पहले के हैं।इसका इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि कुंभ में फर्जी आरटीपीसीआर से कोविड बढ़ा। सरकार मामले की जांच करा रही है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी सीएमओ को सभी सूचीबद्ध कंपनियों के सारा रिकार्ड खंगाला जा रहा है. जाँच के बाद के सारी स्थिति साफ हो जाएगी.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page