BIG NEWS : अब इन रंगों में अपनी खूबसूरती बिखेरेंगे उत्तराखंड के स्कूल .. कलर कोड का आदेश हुआ जारी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड :- राज्य में स्कूलों की दीवारों का रंग किस तरीके का होगा उसका आदेश जारी हो गया है इसके लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय हो  उच्च प्राथमिक विद्यालय और राजकीय हाई स्कूल इंटर कॉलेज सबका अलग अलग हुआ जी हां आदेश में सचिव, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिनांक 28 जुलाई, 2021) को सम्पन्न हुई बैठक में प्रदत्त निर्देशों एवं तद्नुसार माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-5, उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या 510 / XXXVI-B / 2021-5 ( 8 ) / 2020 दिनांक 10 अगस्त, 2021 द्वारा निर्गत कार्यवृत्त के बिन्दु 6 के क्रम में विद्यालयों को आकर्षक स्वरूप दिये जाने हेतु समस्त राजकीय विद्यालयों ( प्राथमिक / उच्च प्राथमिक / हाईस्कूल / इण्टर) का “कलर कोड” निम्नवत् निर्धारित किया जाता है

उक्त सम्बन्ध में यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि जिन विद्यालयों को हाल ही में रूपान्तरण किया गया है या जिन विद्यालयों में अभी रंग-रोगन की आवश्यकता नहीं है, उन्हें छोड़ते हुये शेष विद्यालयों में उक्तानुसार “कलर कोड” सुनिश्चित किया जायेगा। साथ ही निकट भविष्य में जब भी किसी भी विद्यालय भवन में रंग-रोगन किया जायेगा, उक्तानुसार “कलर कोड” सुनिश्चित किया जायेगा खण्ड स्तरीय शिक्षा अधिकारियों द्वारा इसकी गहन समीक्षा करते हुये उक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जायेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page