1 नवम्बर से दिखेंगे बच्चो के कंधो पर स्कूल के बस्ते उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, 18 प्रस्ताव पर मिली मंजूरी:पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर करें

उत्त्तराखण्ड में 1नवंबर से खुलेंगें स्कूल, 10 वीं व 12वीं के छात्रों को बुलाया जाएगा

देहरादून 14.10.2020 GKM NEWS उत्तराखंड में एक नवंबर से स्कूल खोले जाएंगे। हालांकि, पहले चरण में केवल 10वीं और 12वीं के छात्रों को ही स्कूल बुलाया जाएगा। स्कूल खोलने से पहले स्कूलों को पूरी तरह सेनेटाइज किया जाएगा। अभी-अभी समाप्त हुई त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है।


बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मदन कौशिक, यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, अरविंद पांडे, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव मौजूद थे।

इन 18 प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मोहर..जाने कौन से प्रस्ताव पर लगी मोहर….

.हिमालयन गढ़वाल विश्व विधायलयो का नाम बदल कर हुआ अटल बिहारी वाजपेयी गढ़वाल विश्व विद्यायल..
.आबकारी विभाग में ट्रेक एन्ड ट्रेस की व्यवस्था लागू..

.बिक्री के लिए विशेष होलोग्राम की व्यवस्था लागू..

नासिक सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस के साथ अनुबंध किया गया..


नागरिक सुरक्षा नियमावली 2020 को मिली मंजूरी..


जल मूल्यों के निर्धारण लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी समिति मदन कौशिक व धन सिंह होंगे सदस्य..
अनुदान वाले अशासकीय राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय को अनुदान दिए जाने सम्बंधित मामलों पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी सरकार को देगी अपनी रिपोर्ट
महाविद्यालय छात्र निधि के जमा फंड को खर्च करने के लिए नियमावली मो मिली मंजूरी..

निदेशक उच्च शिक्षा को होगा पैसा खर्च करने का अधिकार।


पिरूल नीति में संशोधन अब 1 रुपये प्रति किलो से बड़ा कर 2 रुपये प्रति किलो किया गया। 9225 सरकारी सस्ते गल्ले को दुकानों को डिजिटल किए जाने को मिली मंजूरी।

सीएससी एसपीडी को दिया गया था काम शेष बची 1809 दुकानों को ब्रॉडकास्ट कन्सन्ट्रेट लिमिटेड को दिया गया


वर्ग 4 की भूमि के पट्टे के 1983 से अवैध कब्जेधारियों को 2004 सर्किल रेट के आधार पर 5 प्रतिशत सर्किल रेट के आधार पर मिल सकेगी

200 मीटर से 400 पर 10 प्रतिशत

400 से 1000 तक के 25 प्रतिशत

वर्ग 3 भूमि को रगुलाइज नही किया जाएगा
1 दिन के वेतन कटौती पर लगी रोक

सीएम मंत्री, विधायक, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस को छोड़ कर नही कटेगी सैलरी..

उत्तराखंड अधी प्रमाणि नियमावली को मिली मंजूरी कुंभ के 1 करोड़ तक के काम अखाड़ो की देख रेख में किये जाने के प्रस्ताव पर लगी मोहर..


143000 पर्यटन व्यवसाइयों को एक एक हजार रुपये दिए जाने के आदेश जारी..

डीबीटी के माध्यम से खातो में भेजे जाएंगे धनराशि..


खेल नीति 2020 को मिली मंजूरी..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page