BIG NEWS : राज्य में 25 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ़्यू.. ई-पास की भी करी जाएगी व्यवस्था..

ख़बर शेयर करें

देहरादून। कोराना के बढ़ते मामलों की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने 1 हफ्ते कोविड कर्फ्यू को और बढ़ा दिया है जी हाँ यानि 25 मई तक पूरे प्रदेश में कोविड काफ्र्यू  लागू रहेगा,शासकीय प्रवक्ता सुबोध का कहना है कि कोराना की चेन तोड़ने के लिए 14 दिन का समय जरूरी है,इसलिए जब दूसरे फेज का कोविड कर्फ्यू  लागू होगा तो कोराना के  आंकडों में गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं सुबोध उनियानल का कहना है सख्ती के साथ ही दूसरे फेज का कोविड काफ्र्यू लागू होगा। जिसमें शादियों में जहां शामिल होने वाले सभी लोगों को कोराना की आरटीपीसीआर नेगिटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है,वहीं आवश्यक कार्य पड़ने पर ई पास लागू किया जाएगा। जिससे आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलने पर लोगाों को दिक्कत न हो,कई बार देखने में आया है कि डेड बाॅडी को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय चैकिंग तो नहीं हो रही है,लेकिन जब लोग अंतिम संस्कार कर वापस आ रहे है,या कोई किसी के निधन पर पर शामिल होने जा रहा है तो उसे पूछताछ की जा रही है,इसलिए आवश्यक कार्य पड़ने पर ई पास लागू किया जाएगा। वही कोरोना कर्फ्यू को लेकर और क्या कुछ नए फैसले लिए जाने हैं इसके लिए मुख्यमंत्री के साथ आज मंत्रियों की बैठक आयोजित होगी जिसके बाद इस बात को लेकर फैसला कर दिया जाएगा कि कोई छूट दी जाएगी या नहीं।BIG

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page