बड़ी खबर..पकड़ा गया चोरी का ट्रक नदी में गिरा, SOG के 2 सिपाहियों सहित 3 की डूबने से मौत. राहत और बचाव कार्य जारी….

ख़बर शेयर करें

हरदोई उत्तर प्रदेश…पकड़ा गया चोरी का ट्रक नदी में गिरा, SOG के 2 सिपाहियों सहित 3 की डूबने से मौत हों गई. दर्दनाक हादसा हुआ है.हरदोई ज़िलें में हुआ है.

यहां एसओजी टीम एक चोरी के ट्रक को पकड़कर ला रही थी. तभी ट्रक पाली थाना क्षेत्र में गर्रा नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. हादसे में दो एसओजी सिपाहियों और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है.घटना यूपी के हरदोई जिले में हुई है.

एक चोरी के संदिग्ध ट्रक और चालक को पकड़ कर ला रही एसओजी टीम के दो सिपाहियों समेत ट्रक नदी की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरा. हादसे में एसओजी के दो सिपाहियों समेत ट्रक चालक की मौत हो गई.

सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं.घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ट्रक को नदी से बाहर निकलवाया. ट्रक में सिपाहियों और ट्रक चालक के फंसे होने के कारण तीनों की डूबकर मौत हो गई.

. बता दें कि ट्रक 10 दिन पहले शाहाबाद इलाके से चोरी हुआ था. चोरी किए गए इस ट्रक की तलाश करके हरदोई की एसओजी पुलिस रूपापुर से लेकर आ रही थी.

ट्रक में चालक समेत एसओजी पुलिस के कांस्टेबल श्रवण जायसवाल और भूपेंद्र शर्मा सवार थे. तड़के सुबह जब यह ट्रक पाली थाने में गर्रा नदी का पुल पार कर रहा था उसी दौरान ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 25 फीट नीचे गर्रा नदी में जा गिरा.

इस घटना के बाद ट्रक के पीछे चल रही एसओजी की गाड़ियों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page