BIG NEWS : हरीश रावत के लिये आलाकमान राज़ी ,हरदा बोले .. I Will Lead , लेकिन CM चेहरा?? (Video)
राहुल गांधी से मुलाक़ात के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में समाधान हो गया है। कैम्पेन की कमान हरीश रावत सँभालेंगे। मुख्यमंत्री का फ़ैसला चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी।
आश्वासन के साथ हरीश रावत देहरादून लौट रहे है।
पूर्व CM हरीश रावत के ट्वीट के बाद उठे सियासी भूचाल को थामने के लिए दिल्ली में हुई बैठक संपन्न हो गई है। बैठक से बाहर निकलने के बाद पूर्व •सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड चुनाव को मैं लीड करूंगा। उन्होंने कहा कि सीएम कौन होगा। इसका फैसला बाद में होगा। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मैं जो भी कदम उठाता हूं। उससे भाजपा को नुकसान होता है।
माना जा रहा था कि प्रदेश प्रभारी को बदला जा सकता है। लेकिन, ऐन चुनाव के वक्त कांग्रेस इस तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहती थी। यही कारण है कि प्रभारी को बदला नहीं गया। हरीश रावत विधानसभा चुनाव में चुनाव संचालन समिति की कमान संभाले हुए हैं, लेकिन कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी उनको बगैर बताए ही बैठकें कर रहे थे।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कार्यकारी अध्यक्षों के साथ दिल्ली में बैठक हुई थी जिसके बारे में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को और ना ही पूर्व सीएम हरीश रावत को जानकारी दी गई जिसके बाद हरीश रावत ने ट्वीट किया और हर तरफ सनसनी फैल गई, अब फिलहाल बैठक के बाद सारे मामले को सुलझा लिया गया है
आखिरकार हरीश रावत की नाराजगी को पार्टी आलाकमान ने जायज माना हरीश रावत ने राहुल गांधी से अकेले में मुलाकात की तो उन्हें उत्तराखंड की पूरी तस्वीर से रूबरू कराया और जब राहुल गांधी के साथ उत्तराखंड कांग्रेस के अन्य नेताओं ने बैठक की राहुल गांधी ने दो टूक कह दिया कि हरीश रावत ही 2022 के चुनाव को लीड करेंगे हालात यह हुए कि हरीश रावत की शिकायत के बाद ना केवल प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को राहुल गांधी ने हड़काया बल्कि यह भी कह दिया कि आपकोवहां पर पार्टी के मुद्दों को सुलझा ने भेजा था उलझाने नहीं।वही देवेंद्र यादव को राहुल गांधी ने यह तक कह दिया कि जब उत्तराखंड कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को बनाया गया है तो फिर वहां पर वह कोई भी बदलाव क्यों नहीं कर पा रहे हैं साफ है इस फटकार के बाद सब राइट टाइम हो गए हैं
अब गणेश गोदियाल को भी पार्टी आलाकमान की तरफ से संकेत हो गए हैं कि अब उन्हें किसी और की नहीं केवल हरीश रावत की सुननी है गणेश गोदियाल ने बताया कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें हरीश रावत के साथ चलने के निर्देश दे दिए हैं उनके अनुसार रावत जी की जो भी शंकाएं थी उन्हें पार्टी आलाकमान ने दूर कर दिया है और पूरी पार्टी हरीश रावत के साथ है और उन्हीं के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव जीतने का काम करेगी ।
साफ है जितने गर्म दिमाग के साथ देवेंद्र यादव उत्तराखंड में उठापटक कर रहे थे उतने ही ठंडे दिमाग से आज वह बयान देते हुए नजर आए देवेंद्र यादव ने साफ कर दिया कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मीटिंग के बाद यह तय कर लिया गया है कि हरीश रावत ही प्रदेश में चेहरा होंगे वही लीड करेंगे और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा मुख्यमंत्री को लेकर जो बात है वह चुनाव जीतने के बाद विधायक दल की देवेंद्र यादव ने कहा आज राहुल गांधी जी के साथ बड़ी मीटिंग में फैसला किया गया है कि विधानसभा चुनाव को लेकर चेहरा हरीश रावत जी होंगे। उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। और मुख्यमंत्री बनने की जहां तक बात है वह चुनाव जीतने के बाद विधायक दल की बैठक में तय किया जाएगा जिसमें आलाकमान जो तय करेगा वह फैसला लिया जाएगा।
यशपाल आर्य ने भी साफ तौर पर कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के साथ जो बैठक हुई है उसमें साफ तौर पर संकेत दे दिया गया है कि हरीश रावत ही प्रदेश में चेहरा होंगे उनके नेतृत्व में पूरा इलेक्शन लड़ा जाएगा मुख्यमंत्री चुनाव बाद तय किया जाएगा वही यशपाल आर्य ने सीधे तौर पर कहा कि कोई यह कहे कि सब कुछ ठीक था यह भी ठीक नहीं लेकिन हमारे जो गिले-शिकवे होते हैं वह आलाकमान ऐसे ही दूर कर देता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]