BIG NEWS : अपर मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश ..CM धामी के आफिस में इन अधिकारियों को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी….

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकारी योजनाओं को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश को भी लेकर उन्होंने चिंता जताई है इन्हीं सब को मद्देनजर रखते हुए अधिकारियों को सीएम कार्यालय में उनके कामों को सौंप दिया गया ताकि तेजी से हर योजना पर अमल में लाया जा सके,

मुख्यमंत्री कार्यालय के कार्यों को सुगमता से करने के लिए अधिकारियों के बीच कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है इस संबंध में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आदेश जारी किए हैं अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार को विकास योजनाओं और शासकीय कार्यों के साथ-साथ मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार सीएम कार्यालय सचिव व कैंप कार्यालय में सीएम की सुरक्षा से संबंधित कार्य और सीएम की ओर से सौंपे गए अन्य कार्य वह देखेंगे

सचिव अमित सिंह नेगी को अवस्थापना विकास समाज कल्याण से संबंधित कार्यक्रम और विभागों के माध्यम से होने वाले कार्यों की प्रगति जिला स्तरीय विकास कार्यों के बीच डीएम से संबंध में विधानसभा से संबंधित सभी प्रकरण पर प्रस्ताव सीएम विवेकाधीन कोष न्यायपालिका राजभवन से संबंधित प्रकरण मुख्यमंत्री की घोषणाएं विधायकों व सांसदों से संबंध में केंद्र पोषित व भाई साहित्यिक योजनाओं का काम वह देखेंगे
अपर सचिव एमएम सेमवाल को सीएम की विधानसभा से जुड़े विकास कार्य की समीक्षा व सुनवाई सीएम कैंप कार्यालय में मिलने वाले जनप्रतिनिधियों व आगंतुकों की समस्याओं व शिकायतों पर कार्रवाई व अनुश्रवण का काम दिया गया है
अपर सचिव सोनिका को केंद्र से विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में लंबित प्रकरण नीति आयोग अंतरराष्ट्रीय विकास परिषद दूतावास से संबंधित मामले मंत्री परिषद से संबंधित प्रकरण भाजपा के घोषणापत्र का क्रियान्वयन सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्य दिए गए हैं

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page