BIG BREAKING : (उत्तराखंड) शासन ने इन आईएएस अधिकारियों के किये तबादले..देखिए लिस्ट..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में  अधिकारियों के हुए बंपर ट्रांसफर,
राधा रतूड़ी बनी अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा,
दिलीप जावलकर बने स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली,
एसए मुरुगेशन से हटा सचिव लघु सिंचाई का प्रभार
पंकज पांडे बने सचिव गन्ना चीनी प्रबंधन निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन
हरीश चंद्र सेमवाल बने सचिव लघु सिंचाई तथा धर्मस्व एवं संस्कृति,
भूपाल सिंह मनराल से हटा सचिव प्रभारी सचिवालय प्रशासन


चंद्रेश कुमार यादव से हटा सचिव प्रभारी गन्ना चीनी तथा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन,
दीपक रावत कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार,
विजय कुमार यादव को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार,
डॉ आर राजेश कुमार मने सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून,
विनय शंकर पांडे बने जिलाधिकारी हरिद्वार तथा उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण,
विनोद कुमार सुमन बने सचिव प्रभारी सचिवालय प्रशासन,
सी रविशंकर से हटा जिलाधिकारी हरिद्वार का जिम्मा, अपर सचिव वित्त चिकित्सा चिकित्सा शिक्षा तथा महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा भी बने
आनंद स्वरूप से हटा जिलाअधिकारी पिथौरागढ़ का प्रभार, अपर सचिव ग्राम्य विकास आयुक्त ग्राम विकास तथा निबंधक सहकारिता का जिम्मा
आशीष कुमार श्रीवास्तव बने अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं तकनीकी निदेशक,
नितिन सिंह भदोरिया से हटा जिला अधिकारी अल्मोड़ा का प्रभार,

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : हाईवे पर भीषण भिड़ंत_कार में लगी आग,फंसे लोगों की बमुश्किल बची जान- Video


आशीष चौहान बने जिलाधिकारी पिथौरागढ़,
स्वाति भदौरिया से हटा जिलाधिकारी चमोली का प्रभार,
वंदना सिंह बनी जिला अधिकारी अल्मोड़ा,
हिमांशु खुराना बने जिलाधिकारी चमोली,
आशीष भटगाई बने मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर
सवीन बंसल बने परियोजना प्रबंधक यू पी ए पी यू आर पी,
रामविलास यादव से हटा अप्पर सचिव समाज कल्याण का प्रभार,
झरना कमठान बनी अपर सचिव समाज कल्याण तथा प्रबंध निदेशक बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम,
प्रताप सिंह शाह बने अपर सचिव राज्य संपत्ति राज्य संपत्ति अधिकारी,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : हाईस्कूल में फेल होने पर छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम,STH में इलाज के दौरान..


अरुणेंद्र सिंह चौहान बने अपर सचिव वित्त,
अभिषेक रोहिल्ला बने आयुक्त नगर निगम देहरादून तथा परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी विकास एजेंसी,
योगेंद्र यादव बने अपर सचिव सैनिक कल्याण तथा सिंचाई,
देव कृष्ण तिवारी बने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड,
प्रदीप सिंह रावत बने अपर सचिव समाज कल्याण महिला कल्याण आयुक्त निशक्तजन एवं निदेशक महिला कल्याण,
सुरेश जोशी से हटा अप्पर सचिव समाज कल्याण निदेशक जनजाति निदेशालय एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्राम उद्योग बोर्ड,
अतर सिंह बने अपर सचिव लोक निर्माण विभाग,
वेरी राम बने अपर सचिव सचिवालय प्रशासन तथा तकनीकी शिक्षा,
संजय सिंह टोलिया बने निदेशक जनजाति निदेशालय

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *