BIG BREAKING : (उत्तराखंड) जारी हुई 6 जुलाई तक के कोविड कर्फ़्यू की एसओपी..50% क्षमता के साथ खुलेंगे जिम.. जानिए क्या है पूरी गाइड लाइन..
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर हाईकोर्ट ने भले ही एक तारीख से चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी हो लेकिन राज्य सरकार ने 1 जुलाई से प्रथम चरण की चार धाम यात्रा शुरू करने की sop जारी कर दी है जिसके तहत प्रथम चरण में केवल रुद्रप्रयाग के निवासियों को केदारनाथ चमोली के निवासियों को बद्रीनाथ और उत्तरकाशी के निवासी को यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन के लिए अनुमति होगी सभी दर्शन करने वालों के लिए नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा दूसरे चरण की चार धाम यात्रा 11 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी और सभी उत्तराखंड राज्य के निवासियों के लिए अनुमति होगी सभी को आर्टिफिशियल रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा
प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू की अवधि एक सप्ताह और बढ़ा दी है। हालांकि कर्फ्यू में अब और ज्यादा ढील देने का निर्णय लिया गया है। अब बाजार सप्ताह में छह दिन खुलेंगे। रविवार को साप्ताहिक बंदी होगी। पहाड़ों की रानी मसूरी और सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए दोनों शहरों में रविवार को बाजार खुले रहेंगे। यहां मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होगी। बाजार खुलने का समय भी अब सुबह आठ से शाम सात बजे तक होगा। अब तक बाजार शाम पांच बजे तक खुल रहे थे। यह व्यवस्था छह जुलाई की सुबह तक जारी रहेगी।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश में 10 से 18 मई तक कोविड कर्फ्यू लागू किया गया। इसके बाद से सरकार एक-एक हफ्ते कोविड कर्फ्यू की अवधि बढ़ाती आ रही है। वर्तमान में लागू कर्फ्यू की अवधि मंगलवार सुबह छह बजे खत्म हो रही है। हालांकि, इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद कर्फ्यू में तमाम रियायत भी दी गईं। अब तक शनिवार व रविवार को छोड़कर हफ्ते में पांच दिन सुबह आठ से शाम पांच बजे तक बाजार खुल रहे हैं। आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कार्यालय पूर्ण क्षमता के साथ खुल रहे हैं, जबकि शेष 50 फीसद क्षमता के साथ। इसके साथ ही अब कोरोना संक्रमण के मामले बेहद घट गए हैं। रविवार को तो कोरोना संक्रमण के सौ से भी कम मामले आए।
इस सबको देखते हुए कोविड कर्फ्यू में और अधिक ढील देने का निर्णय लिया गया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार मंगलवार से बाजार खुलने का समय सुबह आठ से शाम सात बजे तक रहेगा। केवल मसूरी व नैनीताल में बाजार रविवार को भी खुले रहेंगे। यहां मंगलवार को बाजार बंद किए जाएंगे। जिम और कोचिंग इंस्टीट्यूट को 50 फीसद क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल उन्हीं कोचिंग इंस्टीट्यूट को खुलने की अनुमति दी जाएगी, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। स्कूल के बच्चों के लिए कोचिंग अभी बंद रहेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]