BIG BREAKING : संसद में गडकरी का बड़ा ऐलान..एक साल में हटाये जायेंगे सभी टोल प्लाज़ा,अब इस नयी तकनीक से होगा टोल भुगतान…

ख़बर शेयर करें

NEW DELHI केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोक सभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगले एक साल में सारे टोल प्लाज़ा खत्म हों जायेंगे..इसके साथ हीं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टेक्नोलॉजी की मदद से लोग टोल्स चुकाएंगे… नितिन गडकरी ने कहा लोग जितना सड़क पर चलेंगे उन्हें उतना हीं टोल्स देना पड़ेगा..

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली ने गढ़ मुतेश्वर के पास लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर निगम कि सीमा में टोल प्लाज़ा का मुद्दा उठाया..

सांसद दानिश की बात जवाब देते हुए कहा कि पिछली सरकार ने कई टोल्स प्लाज़ा बनवाये.. जो नगर की सीमा पर बने हैं..

इसके साथ हीं नितिन गडकरी ने कहा कि फ़ास्ट टैग पूरी तरह से लागू करने के एक साल बाद टोल लेने की व्यवस्था को खत्म कर दिया जायगा..

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर हम टोल्स प्लाज़ा को अब खत्म करते हैं तो सड़क बनाने वाली कंपनिया मुआवज़ा मागेंगी.. लेकिन हम अगले एक साल में देश के सारे टोल खत्म कर देंगे… इस के लिए सरकार ने योजना बनाई है..

उन्होंने कहा कि टोल खत्म करने का मतलब टोल्स प्लाज़ा खत्म करने से है.. हम ऐसी तकनीक पर काम कर रहें हैं जिससे आप जैसे हाइवे पर चढ़ेंगे वहां जीपीएस की मदद से कैमरा आपकी फोटो लें लेगा.. इस तरह से उतनी हीं दूरी का टोल आपको देना होगा..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page