डबल मर्डर से दहला कानपुर..पुरानी रंजिश के चलते डबल मर्डर की घटना को दिया अंजाम ..
कानपुर उत्तर प्रदेश 20 FEBRUARY 2021 GKM NEWS SHABAB SHEHZAD KHAN प्रधानी चुनाव आते है आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी हैं. इसी क्रम में कानपुर जनपद में शुक्रवार देर रात नवाबगंज थाना इलाके में दो गुटों में चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते डबल मर्डर की घटना अंजाम दिया गया है. यहां पहले से घात लगाए बैठे एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी. डबल मर्डर की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस और डीआईजी पहुंचकर घटना के पीछे की वजह जानने में जुटे हुए हैं.
नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित ऊजियारी पुरवा में रहने वाले राजकुमार पुताई ठेकेदार शुक्रवार की देर रात अपने कार चालक दोस्त रवि के साथ मोहल्ले में बैठा था. इसी दौरान शिवम निषाद के साथ आकाश, विकास और विशाल ने उन्हें घेर लिया और पुताई ठेकेदार व उसके दोस्त पर पहले चापड़ से फिर गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने उनके शरीर पर दर्जनों घाव किये हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलवार मौके से फरार हो गए हैं.
नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित ऊजियारी पुरवा में रहने वाले राजकुमार पुताई ठेकेदार शुक्रवार की देर रात अपने कार चालक दोस्त रवि के साथ मोहल्ले में बैठा था. इसी दौरान शिवम निषाद के साथ आकाश, विकास और विशाल ने उन्हें घेर लिया और पुताई ठेकेदार व उसके दोस्त पर पहले चापड़ से फिर गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने उनके शरीर पर दर्जनों घाव किये हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलवार मौके से फरार हो गए हैं.
सूचना पर नवाबगंज समेत स्वरूप नगर व कर्नलगंज सर्किल का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह व एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि हमलावर व मृतक युवकों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी. दोनों ही पक्ष एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]