जान की परवाह किये बिना असलम ने पकड़ा डेढ़ मिटर लम्बा अजगर:जाने कहाँ का है मामला

ख़बर शेयर करें

GKM.News.10.11.2020.रुद्रपुर (पुल भट्टा) – लगातार वनों के कटने से जीव जंतुओं ने मानव बस्तियों में घुसना शुरू कर दिया है। जिसके चलते आऐ दिन कई जंगली जानवर और जीव मानव बस्तियों में टहलते दिखाई देते हैं। इसी का एक जीता जागता वाकया किच्छा के पुल भट्टा क्षेत्र का है। जहां पर एक बस्ती में लगभग डेढ़ मीटर लंबा अजगर घुस आया। जिससे बस्ती में अफरा-तफरी मच गई मौके पर पहुंची पुलिस और जागरूक ग्रामीणों ने वन विभाग को अजगर पकड़ कर सुपुर्द कर दिया अजगर को एक बहादुर ग्रामीण असलम खान ने पकड़कर पुलिस की मदद से एक कट्टे में कैद कर दिया और मौके पर पहुंचे वन दरोगा दिनेश पंत को सुपुर्द कर दिया । पुलिस और वन विभाग की टीम ने ग्रामीण असलम खान का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया और ऐसे युवाओं को सामाजिक एवं जनता के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

बाइट – असलम खान

बाइट -दिनेश पन्त वन दरोगा)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page