बेतालघाट गोलीकांड मामले में बड़ी कार्रवाई..


फायरिंग मामले में SSP नैनीताल की बड़ी कार्रवाई..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 16 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग और सशस्त्र उपद्रव को गंभीरता से लेते हुए की गई।
इस गैंग के खिलाफ थाना बेतालघाट में FIR संख्या 10/2025 के तहत BNS की गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था। बाद में 23 अगस्त को FIR संख्या 12/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत सभी 16 सदस्यों को आरोपी बनाते हुए कठोर कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई।
गिरफ्त में आए अपराधी
गिरोह में शामिल 16 बदमाशों में अमृतपाल उर्फ पन्नू, गुरजीत सिंह उर्फ पारस, प्रदीप सिंह उर्फ सोकर, वीरेंद्र उर्फ विक्की, पंकज पपोला, प्रकाश भट्ट, रविंद्र कुमार उर्फ रवि, यश भटनागर उर्फ यशु, दीपक सिंह रावत, हेमंत बलोदी, रोहित पांडे, संदीप खोलिया, मनोज खोलिया, निक्कू शाही, संदीप बधानी और राहुल बधानी शामिल हैं।
गैंग का क्रिमिनल बैकग्राउंड
गैंग के खिलाफ हत्या की कोशिश, लूट, भय फैलाना, आर्म्स एक्ट, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में पहले से केस दर्ज हैं। आरोपी लंबे समय से फायरिंग, चाकूबाजी, मारपीट,और लोगों को डराने जैसे कृत्यों में संलिप्त थे, जिससे जनसुरक्षा प्रभावित हो रही थी।
SSP नैनीताल ने साफ किया कि गुंडागर्दी और संगठित अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।
नैनीताल पुलिस का संदेश
“अपराधियों को संरक्षण नहीं, सीधी जेल की राह” कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com