उत्तराखंड: कश्मीरी युवक से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, SSP मणिकांत मिश्रा ने क्या कहा..Video

ख़बर शेयर करें

उधम सिंह नगर (काशीपुर)।
काशीपुर में कश्मीरी युवक के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित और सख़्त कार्रवाई की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर न सिर्फ तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया, बल्कि वीडियो में नजर आ रहे आरोपियों को पुलिस हिरासत में भी ले लिया गया है।

22 दिसंबर की घटना, 24 को वीडियो हुआ वायरल

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह घटना 22 दिसंबर 2025 की है, जबकि इसका वीडियो 24 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ। वीडियो में काशीपुर क्षेत्र के कुछ युवक कश्मीर निवासी बिलाल, जो लंबे समय से उत्तराखंड में रह रहे हैं, के साथ अभद्रता और मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत हटवाया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया। वीडियो की संभावित सांप्रदायिक संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संपर्क कर वीडियो को तुरंत हटवाने की कार्रवाई की, ताकि किसी भी प्रकार का तनाव या अफवाह न फैले।

पीड़ित की तहरीर पर तुरंत FIR

25 दिसंबर को पीड़ित युवक बिलाल स्वयं कोतवाली काशीपुर पहुंचा और लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 517/25 दर्ज किया गया।

मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 115(2), 351(3), 352, 304, 62, 292 एवं 126(2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

आरोपियों को हिरासत में लिया गया

पुलिस ने वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान कर उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया है। मामले की निष्पक्ष और गहन विवेचना की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

भारत माता की जय बोलने का दबाव, फिर मारपीट

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक कश्मीरी व्यापारी को चारों तरफ से घेर लेते हैं। आरोपी खुद को एक संगठन से जुड़ा बताते हुए युवक पर जबरन “भारत माता की जय” बोलने का दबाव बनाते हैं।
पीड़ित पहले सिर्फ “भारत की जय” कहता है, जिससे नाराज़ होकर आरोपी उसे गालियां देने और पीटने लगते हैं। वीडियो में कश्मीरी युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आता है, बावजूद इसके उसे जमीन पर गिराकर थप्पड़ मारे जाते हैं।

SSP का सख़्त बयान

इस पूरे मामले पर SSP मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि – जनपद में कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी कृत्य को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि

किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें

भड़काऊ या असत्य सामग्री सोशल मीडिया पर साझा न करें

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *