बिचपुरी में बड़ी कार्रवाई : 64 बीघा भूमि अतिरिक्त सीलिंग घोषित..

बाजपुर –
तहसील प्रशासन बाजपुर ने ग्राम बिचपुरी में विवादित भूमि पर सख्त कार्रवाई करते हुए 64 बीघा भूमि को अतिरिक्त सीलिंग भूमि घोषित कर दिया है। राजस्व विभाग ने मौके पर सूचना बोर्ड लगाकर स्पष्ट कर दिया है कि यह भूमि अब राज्य सरकार की संपत्ति है।
यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन और उपजिलाधिकारी डॉ. अमृता शर्मा के आदेशानुसार की गई। सूचना बोर्ड में बताया गया है कि यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट की सिविल अपील संख्या 662/1995 और हाईकोर्ट की रिट याचिका संख्या 2037/2000 में पारित आदेशों के अनुपालन में लिया गया है।
न्यायालय के आदेशों के तहत सीलिंग वाद संख्या 51/82 (1974-75) में पारित निर्णय के अनुसार ग्राम बिचपुरी की खाता संख्या 17, खसरा संख्या 6/2 कुल 4.047 हेक्टेयर (64 बीघा) भूमि को अतिरिक्त सीलिंग घोषित किया गया है।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण, कब्जा या हस्तक्षेप अवैध माना जाएगा। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित व्यक्ति या संस्था के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने साफ किया है कि न्यायालय के आदेशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। इस दौरान तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हमसे मजदूरी कराई जा रही है, ITI छात्रों का गंभीर आरोप_कुमाऊँ आयुक्त से कार्रवाई की मांग
बिचपुरी में बड़ी कार्रवाई : 64 बीघा भूमि अतिरिक्त सीलिंग घोषित..
हल्द्वानी के फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी
दो से अधिक हथियार रखने वालों पर सख्ती, एक सप्ताह में शस्त्र जमा करने के निर्देश
सर्द रातों में अलाव के बीच पटवारी तारा चन्द्र घिल्डियाल की नई पहल