भवाली : एयर फोर्स स्टेशन के नो ड्रोन ज़ोन में कैसे पहुंचा अज्ञात ड्रोन, जांच में जुटी पुलिस..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के भवाली में नो ड्रोन ज़ोन में ड्रोन उड़ाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । सोमवार को श्यामखेत से लगे एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर ड्रोन उड़ाया गया, जिसके बाद आज मुकदमा दर्ज किया गया है।


नैनीताल जिले के भवाली स्थित एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर और आसपास के क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने ड्रोन उड़ा दिया । इसकी शिकायत स्टेशन के सिक्योरिटी ऑफिसर स्क्वाड्रन लीडर प्रशान्त डांगर ने भवाली कोतवाली में करी। पुलिस इस घटना की जाँच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भवाली के एयरफोर्स स्टेशन के सिक्योरिटी ऑफिसर स्क्वाड्रन लीडर प्रशांत डांगर ने तहरीर देकर कहा कि एयरफोर्स स्टेशन नो ड्रोन जोन होने के बावजूद इसके ऊपर और आसपास के क्षेत्र में एक ड्रोन उड़ता देखा गया।

ऐसे में स्टेशन के महत्वपूर्ण उपकरणों की जानकारी लीक हो सकती है। भवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को द्वखते हुए तत्काल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल डी.आर.वर्मा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धारा 188, 287, 747 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page