ससुरालियों के उत्पीड़न के बाद बहन की हुई मौत.. भाई बैठा आमरण अनशन पर, सरकार से लगा रहा गुहार…

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल (GKM NEWS SULEMAAN KHAN ) हल्द्वानी में ससुरालियों के उत्पीड़न का शिकार हुई एक बहन को इंसाफ दिलाने के लिए भाई अपने घर में ही पिछले 6 दिन से आमरण अनशन पर है लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. कमलूवागांजा का रहने वाला चंदन कफलटिया अपने घर में ही आमरण अनशन शुरू कर अपनी बहन को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार और पुलिस महकमे से गुहार लगा रहा है..

अनशन पर बैठे चंदन का कहना है कि उनकी बहन की शादी 2013 में तारा नवाड़ गौलापार क्षेत्र में गौरव बेलवाल के साथ हुई थी. ससुराल वाले अक्सर उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे बीते 28 जून को मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में उनकी बहन पुष्पा बेलवाल को हल्द्वानी के 20 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद 5 जुलाई को बरेली के राममूर्ति अस्पताल में उनकी बहन पुष्पा बेलवाल की मौत हो गई.

भाई चंदन का आरोप है की बहन के साथ मारपीट होने से पहले भी 112 नंबर पर उनके द्वारा कॉल की गई थी बावजूद इसके चोरगलिया थाना पुलिस ने कोई मदद नहीं की लिहाजा उनकी रिपोर्ट दर्ज करने में भी पुलिस ने काफी लेटलतीफी और लापरवाही की है.

अनशन में बैठे भाई का कहना है कि जब तक उनकी बहन को इंसाफ नहीं मिलता उनके ससुरालियों के ऊपर कार्रवाई के साथ-साथ दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं होती तब तक वह अपना अनशन जारी रखेंगे। उधर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और प्रतिवादी पक्ष ने अरेस्टिंग स्टे लिया हुआ है

लिहाजा पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती लेकिन पुलिस अपनी इन्वेस्टिगेशन गंभीरता से कर रही है वही भाई के अनशन पर बैठने की पुलिस को जानकारी तक नहीं है हालांकि आप पुलिस अनशन पर बैठे भाई से बात करने की बात कह रही है.

बाईट- चंदन कफलटिया भाई

बाईट- शांतनु पराशर पुलिस क्षेत्राधिकारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page