सावधान रहें – उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार, यहां स्कूल बंद रहेंगे..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। पूरे राज्य में लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। वहीं पर्वतीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में तेज बारिश, गरज और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

लगातार बारिश के चलते प्रदेशभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 260 से अधिक सड़कें बंद, कई पुलों को नुकसान हुआ हैं। राज्य मार्गों पर भी यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है। नैनीताल जिले में शेर नाला और सूर्या नाला में उफान के कारण हल्द्वानी-चोरगलिया-सितारगंज मार्ग बाधित हो गया है।

नैनीताल जनपद के अलावा उधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, रुद्रप्रयाग , चमोली और उत्तरकाशी में भी 2 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। एहतियातन जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। बंद सड़कों को खोलने के लिए मशीनें तैनात की गई हैं और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।

राज्य में बंद सड़कें (मुख्य आंकड़े)

लोक निर्माण विभाग – 4 राष्ट्रीय राजमार्ग, 14 राज्य मार्ग, 69 ग्रामीण मार्ग सहित कुल 112 सड़कें।

PMGYS और BRO के अंतर्गत – 157 सड़कें प्रभावित।

सबसे अधिक प्रभावित जिले : चमोली (58), रुद्रप्रयाग (46), उत्तरकाशी (38)।

प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी, खाद्य सामग्री की आपूर्ति बहाल रखने के प्रयास जारी हैं।

सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।

तत्कालिक अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा तत्कालिक अर्लट जारी किया गया है। जिसके मुताबिक अगले 03 घंटों में (ऑरेंज अलर्ट दिनांक 01.09.2025, 07:07 PM बजे से दिनांक 01.09.2025, 10:07 PM बजे तक ) जनपद – अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, पिथौरागढ, रूद्र प्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उत्तर काशी में अलग-अलग स्थानों पर यथा – ऋषिकेश, मसूरी, गंगोत्री, केदारनाथ, जोशीमठ, मुनस्यारी, कोटद्वार, रानीखेत, हल्द्वानी तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों मे कई स्थानों पर मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *