नैनीताल : मतदान से पहले प्रतिद्वंदी ने बिगाड़ा माहौल, प्रत्याशी को पीट दिया…अस्पताल रैफर Video


उत्तराखण्ड के नैनीताल से लगे गहलना गांव में बी.टी.सी.मेंबर प्रत्याशी सुभाष ने उनके विपक्षी बी.टी.सी.प्रत्याशी दीपक मेहरा पर 20 से 25 से अधिक लोगों के साथ बुरी तरह से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। मतदान की पहली रात घायल हुए सुभाष को बी.ड़ी.पाण्डे अस्पताल लाया गया।
ऊत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में 28 जुलाई को पंचायत चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण का मतदान होना है। इससे ठीक पहले, भीमताल ब्लॉक के गहलना ग्रामसभा के बी.टी.सी.मेंबर प्रत्याशी 48 वर्षीय सुभाष ने आरोप लगाया गया है कि उनके विपक्षी प्रत्याशी दीपक मेहरा, नीरज मेहरा और उनके 20 से 25 साथियों ने जमकर पीटकर घायल कर दिया। इलाज के लिए नैनीताल के बी.ड़ी.पाण्डे अस्पताल लाए गए सुभाष को चिकित्सकों ने इलाज दिया।
सुभाष ने बताया कि वो आज शाम गांव के लिए मुख्य मार्ग में पहुंची पोलिंग पार्टी को अकेले रिसीव करने गए थे। लौटते वक्त गांव से लगभग 600मीटर दूर जंगल में उन्हें घेरकर इन चुनावी प्रतिद्वंदियों ने पीट दिया। सुभाष की आंख, सिर, पैर छाती और पीठ पर चोट के निशान हैं।
कहा कि, आरोपियों ने गलगलौच के साथ उनसे कहा कि तू यहां से चुनाव लड़ने क्यों आ गया ? उन्हें लात, घूंसों के साथ पत्थर से मारा गया। परिजनों ने सुभाष के देररात तक घर नहीं पहुंचने पर फोन किया तो घटना की जानकारी मिली।
पट्टी पटवारी भुवन जोशी ने अस्पताल पहुंचकर घायल की जानकारियां ली। सुभाष रामलीला कमिटी के अध्यक्ष और 2008 से लगातार ग्राम प्रधान हैं। सुभाष, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी भी रह चुके हैं। पटवारी भुवन ने कहा कि लिखित तहरीर के आते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com