फर्ज़ी हॉस्पिटलों और झोलाछाप डाक्टरों की आई शामत,नींद से जागा स्वास्थ्य विभाग कई फर्ज़ी हॉस्पिटल सील

ख़बर शेयर करें

बाज़पुर उधम-सिंह-नगर 02.10.2020 GKM NEWS उधम सिंह नगर में स्वास्थ्य विभाग का बोलबाला है जिसको लेकर लगातार शिकायतों के बाद स्वास्थ्य महकमें की नींद खुली ओर जनपद के बाज़पुर में बिना अनुमति के चल रहे हॉस्पिटलों पर औचक छापामारी की जहां जिले के बाज़पुर तहसील के 6 फर्जी हॉस्पिटलों में ताला लटका दिया है और कहा जल्द ही ओर भी फर्जी हॉस्पिटल पर करवाही की जाएगी।

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर की तहसील बाज़पुर में फर्जी हॉस्पिटलों का ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा जो कि रुकने का नाम ही नही ले रहा है। लगातार क्षेत्र से फर्जी हॉस्पिटलों की शिकायत मिल रहीं थीं जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कठोर कार्यवाही की. उधम सिंह नगर जिले की तहसील बाज़पुर में फर्जी हॉस्पिटलों पर छापा मारा। जहां केलाखेड़ा के तीन और बाज़पुर दोराहा के तीन हॉस्पिटलों को सील कर दिया है।

केलाखेड़ा विश्वास क्लीनिक, जीवन दीप ओर एसबी मेडिकल स्टोर ओर बाज़पुर दोराहा हयात हॉस्पिटल , नवदीप हॉस्पिटल ओर बरदान हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है। आपको बता दें निजी क्लिनिको पर छापेमारी कर सील कर दिया । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनाश खन्ना ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की, दातावेज ना मिल पाने के कारण क्लीनिक को सील कर दिया।

क्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर जांच के लिए बाज़पुर पहुंचकर निजी चिकित्सकों के दस्तावेजों की जांच तथा प्रतिबंधित दवाइयों की जांच की गई है। इस दौरान एक 6 निजी क्लीनिक को सील भी कर दिया।

बाइट :- बीमार बुजुर्ग

बाइट :- बीमार महिला

बाइट : अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , डॉ अविनाश खन्ना

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page