उत्तराखंड में रविवार और शनिवार को खुलेगे बैंक..

ख़बर शेयर करें

नागर स्थानीय निकाय चुनाव: प्रत्याशियों के लिए जमानत धनराशि और बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया हुई निर्धारित

उत्तराखंड के नगर स्थानीय निकाय सामान्य चुनाव के लिए प्रत्याशियों की जमानत धनराशि और बैंक खाता खोलने संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या 1967 रा०नि०आ०-3/2763/2019 के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक चलेगी, जिसमें प्रत्याशियों को जमानत धनराशि चालान के माध्यम से जमा करनी होगी और चुनाव व्यय के लिए पृथक बैंक खाता खोलना अनिवार्य किया गया है।

हालांकि, 28 और 29 दिसंबर को बैंकों में अवकाश होने के कारण निर्वाचन प्रक्रिया में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। ऐसे में, राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं और कोषागारों को आदेश दिया है कि वे इन तिथियों पर जनसामान्य की सुविधा के लिए खुले रहें।

प्रत्याशी IFMS Uttarakhand की ई-चालान वेबसाइट (https://ifms.uk.gov.in/e-chalan/elogin.aspx) के माध्यम से ऑनलाइन जमानत धनराशि का भुगतान भी कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित चालान का हैड-8443001210501 और Quick Pay विवरण भी दिया गया है।

इस दिशा-निर्देश के बाद, जिलाधिकारी और बैंक प्रबंधकों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि सभी बैंकों और कोषागारों में निर्वाचन संबंधित कार्यों में कोई रुकावट न हो, ताकि नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।

नैनीताल में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर विशेष निर्देश, बैंक शाखाएँ खोली जाएं”

नैनीताल : जिले में आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 के संदर्भ में जिला मजिस्ट्रेट वन्दना द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाओं को 28 और 29 दिसम्बर को निर्वाचन कार्य हेतु खोलने का निर्देश दिया गया है।

यह निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत लिया गया है, जिसमें प्रत्याशियों को जमानत धनराशि चालान के माध्यम से जमा करने और नामांकन के लिए आवश्यक बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय सीमा तय की गई है।

बैंक शाखाओं के बंद रहने से पहले ही प्रत्याशियों को उनके खाता खुलवाने और धनराशि जमा करने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है।

नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की जमानत धनराशि व बैंक खाता खोलने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएं शनिवार-रविवार को खुली रहेंगी। हल्द्वानी में एसबीआई की मुख्य शाखा निकट नगर निगम कार्यालय, रामनगर में कोसी रोड, नैनीताल में मॉल रोड, कालादूंगी में रामनगर रोड, भीमताल में मुख्य बाजार, भवाली में मुख्य बाजार और लालकुआं में रेलवे स्टेशन रोड स्थित बैंक शाखाएं खुली रहेंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page