बागेश्वर : एसडीआरएफ ने बचाई क्षतिग्रस्त मकान में फंसे 8 लोगों की जान

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर : अतिवृष्टि के कारण जनपद बागेश्वर के ग्राम सैलानी में एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक परिवार के 8 सदस्य और उनके पशु फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स) की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

जिला नियंत्रण कक्ष बागेश्वर को सूचना मिली कि सैलानी गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त होने से कई लोग फंसे हुए हैं। इसके बाद पोस्ट कपकोट से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि एसडीआरएफ के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों, फायर सर्विस और जिला पुलिस ने मिलकर फंसे हुए सभी 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त मकान से घरेलू सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस दौरान एक महिला और दो बच्चे घायल हुए, जिन्हें एसडीआरएफ टीम ने फायर सर्विस और स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा, टीम ने 2 भैंस और 7 बकरियों को भी सुरक्षित बचाया।

रेस्क्यू किए गए लोगों का विवरण:

केदार राम (65 वर्ष), हरमा देवी (60 वर्ष), राधा देवी (31 वर्ष),कु. आरती (13 वर्ष),दीपांशु (9 वर्ष),कु. निकिता (7 वर्ष),ऋषि (5 वर्ष) कु. साक्षी (डेढ़ वर्ष)

इस घटना में स्थानीय लोगों, फायर सर्विस और पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और एसडीआरएफ टीम के सहयोग से सभी को सुरक्षित निकाला जा सका।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page