ध्यान दें – हल्द्वानी में कल बड़ी रैली : ट्रैफ़िक डायवर्जन और पार्किंग प्लान जारी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी की आम जनता के लिए बेहद ज़रूरी खबर है कल यानी 10 दिसंबर 2024 को बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आयोजित रैली/प्रदर्शन के दौरान यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे।

रैली एम बी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर कुल्यालपुरा तिराहा, एम बी पी जी कॉलेज तिराहा, नैनीताल रोड होते हुए तिकोनिया चौराहा तक जाएगी। यह आयोजन प्रातः 10 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

यातायात डायवर्जन प्लान

पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आ रहे सभी वाहन रैली के दौरान नारीमन तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा और हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होंगे, और गौलापार, पनचक्की तिराहा से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
अन्य वाहन सौरव होटल कट से ठंडी सड़क होते हुए तिकोनिया और महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा और दोनहरिया तिराहा होते हुए अपनी मंजिल पर पहुंचेंगे।


रैली के दौरान, दोनहरिया तिराहा, पानी की टंकी तिराहा, तिकोनिया चौराहा, डिग्री कॉलेज तिराहा, महारानी कट और कलावती चौराहा से कुल्यालपुरा तक आने वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।


जब रैली तिकोनिया चौराहा पर पहुंचेगी, तो सड़क दोनों ओर यातायात प्रभावित होगा। इस स्थिति में सिंधी चौराहे से नैनीताल रोड की ओर आने वाले वाहन कालाढुंगी तिराहा से डायवर्ट होंगे और नवाबी रोड, मुखानी चौक से नैनीताल रोड की ओर जाएंगे।


रामपुर रोड से आने वाले वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर धान मिल तिराहा, मुखानी चौक और नवाबी रोड से अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे।


तिकोनिया चौराहा से नैनीताल रोड की ओर जाने वाले सभी वाहन तिकोनिया चौराहा से डायवर्ट होकर दाहिने तरफ वाली रोड से जाएंगे।


पार्किंग व्यवस्था:

रैली में शामिल होने वाले पदाधिकारी, आयोजनकर्ता, मीडियाकर्मी, पुलिस और प्रशासन के वाहन एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान और एम.बी. डिग्री कॉलेज मैदान में पार्क किए जाएंगे।


रैली में भाग लेने वाले आम व्यक्तियों के वाहन परख इमेजिंग सेंटर ठंडी सड़क और महिला डिग्री कॉलेज में पार्क किए जाएंगे।


यह प्लान यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने और रैली के आयोजन के साथ आम जनता के आवागमन को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page