256 सरकारी वेबसाइटों पर अटैक, ITDA ने किया नाकाम
उत्तराखंड सहित देशभर की 256 सरकारी वेबसाइटों पर हाल ही में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) पॉइजनिंग अटैक हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) की विशेषज्ञ टीम ने इसे समय रहते पकड़ लिया और गूगल को ई-मेल भेजकर इस अटैक का असर खत्म कर दिया। इसमें उत्तराखंड की 10 सरकारी वेबसाइटों, जैसे राजाजी टाइगर रिजर्व और सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल, भी शामिल थीं।
यह हमला पिछले साल अक्टूबर में हुए साइबर हमले के बाद आईटीडीए द्वारा तैनात की गई विशेषज्ञ टीम की सतर्कता के कारण नाकाम हुआ। अटैक के दौरान गूगल सर्च में इन वेबसाइटों के लिंक के नीचे हानिकारक लिंक दिए जा रहे थे, जिससे उपयोगकर्ता धोखा खा सकते थे। हालांकि, दूसरे सर्च इंजन जैसे बिंग पर इसका कोई असर नहीं दिखा।
एसईओ पॉइजनिंग एक साइबर हमला है, जिसमें हैकर्स सर्च इंजन रैंकिंग को प्रभावित कर फर्जी वेबसाइट्स को शीर्ष पर लाने की कोशिश करते हैं। इसका उद्देश्य यूजर्स को धोखे में डालकर उन वेबसाइट्स पर क्लिक कराना होता है, जिससे वे मालवेयर डाउनलोड कर सकते हैं या अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा कर सकते हैं।
इसके जोखिम से बचने के लिए विशेषज्ञों ने यूजर्स से अनजान लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है। इसके अलावा, एंटीवायरस और वेब प्रोटेक्शन टूल्स का इस्तेमाल और वेबसाइट्स के यूआरएल की सटीकता की जांच करना भी जरूरी है।
आईटीडीए के निदेशक नितिका खंडेलवाल के अनुसार, अब सभी वेबसाइट सुरक्षित हैं और गूगल को इस मामले की जानकारी देकर स्थिति को सामान्य किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]