पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप मे मनाया जायेगा..अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
हल्द्वानी नैनीताल 22.DECEMBER 2020 GKM NEWS देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। इस सम्बन्ध मे मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये प्रदेश भर के जिलाधिकारियो को व्यवस्थित तौर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए व्यापक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम स्थलों पर कोविड 19 के दिशा निदेशो का अनुपालन करते हुये मास्क, सेनिटाइजर तथा आक्सो मीटर की व्यवस्थायें भी बनाई जांए। इस अवसर पर पीएम किसान के अन्तर्गत 18 हजार करोड की धनराशि 9 करोड किसान भाईयों एवं बहनांे के खातों मे हस्तान्तरित की जायेगी.
मुख्य सचिव ने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसम्बर को 12 बजे से देश के किसानों को सम्बोधित करेंगे, प्रदेश के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों के साथ ही न्याय पंचायत स्तर पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था बनाई जाए और प्रधानमंत्री के संदेश को सुनने के लिए क्षेत्र के किसानों को आमंत्रित किया जाए.
इस अवसर पर विकास खण्ड मुख्यालयांे तथा न्याय पंचायत स्तर पर किसान मेलों का भी आयोजन किया जाए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री तथा कृषि मंत्री भारत सरकार के संदेशांे का प्रचार साहित्य भी किसानो के मध्य वितरित किया जाए साथ ही प्रातः 10ः30 बजे से किसान गोष्ठी आयोजित कर किसानो के हितो के चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे जानकारी दी जाए तथा कृषि बिल के सन्दर्भ मे भी जानकारी किसानो को दी जाए। इस अवसर पर ब्लाक मुख्यालय मे कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहाकारिता विभागो के स्टाल भी लगाये जांए।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण आयोजन में क्षेत्रीय विधायकों,सांसदों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही दर्जाधारी मंत्रियों के साथ ही क्षेत्र के काश्तकारो को आमंत्रित किया जाए। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण 12 बजे से दूरदर्शन के अलावा विभिन्न टीवी न्यूज चैनलों के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर मे ंकिया जायेगा। उन्होने सभी जिलाधिकारियो से कहा कि समय रहते सभी त्रुटिहीन व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ली जाए। इस महत्पूर्ण कार्यक्रम के लिए कृषि तथा पंचायती राज विभाग नोडल विभाग के रूप मे कार्य करेंगे।
वीसी में सचिव कृषि हरबंस सिह चुग, के अलावा प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त,राजस्व सुरेन्द्र सिह जंगपांगी,संयुक्त निदेशक कृषि पीके सिह, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अजय कुमार सिह,मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम अशोक कुमार कटारिया, जलसंस्थान विशाल सक्सेना, विद्युत बीके बिष्ट,जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा, आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]