PM मोदी पर बिलावल के बयान से उत्तराखंड में उबाल, CM धामी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की आपत्तिजनक टिप्पणी पर सीएम धामी ने कहा कि बिलावल भुट्टो द्वारा दिया गया बयान बेहद शर्मनाक, अशोभनीय और निंदनीय है। यह  उसके मानसिक दिवालियापन के लक्षण को दर्शाता है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मजाक बन गई है। वे बर्बादी की कगार पर हैं, इसलिए इस तरह के हास्यास्पद बयान देकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूका पुतला, निकाली आक्रोश रैली 
बिलावल भुट्टो की आपत्तिजनक टिप्पणी से उत्तराखंड में भाजपाई भड़क गए हैं। पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में पाकिस्तान और उसके विदेश मंत्री भुट्टो का पुतला फूंका। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों ने विरोध जताया। देहरादून में घंटाघर से आक्रोश रैली निकाली गई। वहीं, हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं ने पूतला फूंका। वहीं, प्रदेशभर में अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया।

नैनीताल में फूंका गया बिलावल का पुतला

उत्तराखंड के भीमताल में आज भीमताल विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पी.एम.मोदी के लिए अपशब्द कहने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका।


नैनीताल जिले के भीमताल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करी और भारी आक्रोश जताया। उन्होंने भीमताल के तिकोनिया चौराहे में अपना धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित युवाओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर पाकिस्तानी मंत्री का विरोध किया। उन्होंने बिलावल भुट्टो से तत्काल माफी मांगने कोकाह और दवा किया कि वो बिलावल के माफी मांगने तक इसी तरह विरोध जारी रखेंगे। उन्होंने इसे भारत देश का अपमान बताते हुए कहा कि पूरे देश की जनता इसका विरोध करती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page