एएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने साझा किया पुलिस कर्मचारियों का दर्द..

ख़बर शेयर करें

काशीपुर ऊधम सिंह नगर 28.10.2020 GKM NEWS आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एएसपी के निर्देश पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के दुख दर्द को साझा करते हुए कहा कि त्यौहार नजदीक हैं इसके चलते बाहरी लोगों का आवागमन शहर के अंदर बढ़ गया है.

लोग सुनारों की दुकान पर सोना धुलवाने के नाम पर ठगी करते नजर आ रहे हैं उन्होंने कहा कि बाहर के आए लोगों पर पैनी नजर रखते हुए उनका बारीकी से सत्यापन किया जाए । साथ ही उन्होंने कहां की कोई भी कर्मचारी ड्यूटी करते हुए लापरवाही बररते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि खनन माफियाओं पर पैनी नजर रखनी जरूरी है । अगर कोई वाहन ओवरलोड या फिर बिना रॉयल्टी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए । उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि ओवरलोड वाहनों व बिना रॉयल्टी वाहनों को किसी भी सूरत में ना बक्शे सीधा सीज़ कर आगे की कार्रवाई करें.

बाइट: विद्यादत जोशी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page