दिल्ली में सीएम धामी के स्टार प्रचार का नतीजा : 18 भाजपा उम्मीदवारों की प्रचंड जीत..
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-09-09-36-17-92_7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44.jpg)
हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर किए गए प्रयासों का नतीजा सामने आया है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त धामी ने 23 भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में 52 रैलियां और रोड शो किए। उनकी कड़ी मेहनत की बदौलत उन्हें शानदार जीत मिली, जिसमें से 18 उम्मीदवार जीते, जिसके परिणामस्वरूप जिन सीटों पर उन्होंने प्रचार किया, वहां उनकी सफलता दर 78% रही।
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि सीएम धामी के प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भरोसा कायम रखने में मदद मिली है। उन्होंने ‘डबल इंजन’ सरकार के फायदों पर प्रकाश डाला और आप के नेतृत्व वाली केजरीवाल सरकार पर लगातार निशाना साधा। उल्लेखनीय है कि धामी ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के लिए भी प्रचार किया, जहां वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हराया।
धामी ने दिल्ली में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की भी जोरदार वकालत की, जिससे वे इस मुद्दे पर राष्ट्रीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण आवाज़ बन गए। इससे भाजपा आलाकमान का उन पर भरोसा और भी मजबूत हुआ है। उत्तराखंड में उनके प्रयासों – जैसे नकल विरोधी, धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानून लागू करना, और अवैध अतिक्रमण से सरकारी ज़मीन को वापस लेना – के साथ उनका राजनीतिक कद लगातार बढ़ रहा है, जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हो रही है।
देखिये उम्मीदवारों की लिस्ट..
नीरज बनसोया (कस्तूरबा नगर)
हरीश खुराना (मोतीनगर)
रेखा गुप्ता (शालीमार बाग)
अनिल शर्मा (आरके पुरम)
शिखा राय (ग्रेटर कैलाश)
रवीन्द्र सिंह नेगी (पटपड़गंज)
कपिल मिश्रा (करावल नगर)
कुलवंत राणा (रिठाला)
प्रद्युम्न राजपूत (द्वारका)
नीलम पहलवान (नजफगढ़)
संदीप सहरावत (मटियाला)
अभय वर्मा (लक्ष्मी नगर)
चंदन कुमार चौधरी (संगम विहार)
पवन शर्मा (उत्तम नगर)
कुलदीप सोलंकी (पालम)
पूनम शर्मा (वजीरपुर)
रवीन्द्र इंद्राज सिंह (बवाना)
सीएम धामी के अथक प्रचार अभियान से समर्थित इन 18 उम्मीदवारों ने दिल्ली में बड़ी जीत हासिल की, जो उनकी राष्ट्रीय राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2024/03/Ad-GKMNews-1.jpeg)
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2024/03/Ad-GKMNews.jpeg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
![GKM News](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2023/12/GKM-logo_new-150x150.png)
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]