अपराधिक इतिहास पड़ा भारी : हल्द्वानी में पांच लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त

हल्द्वानी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र पाँच लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त
हल्द्वानी –
नैनीताल जनपद में कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए पाँच व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। यह कार्रवाई थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में पंजीकृत आपराधिक मुकदमों के आधार पर की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ललित मोहन रयाल द्वारा स्पष्ट किया गया कि यह कदम सार्वजनिक शांति बनाए रखने और संभावित अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से उठाया गया है।
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आपराधिक पृष्ठभूमि के आधार पर कार्रवाई..
साजिद नबी, पुत्र रहमत नबी, निवासी आज़ाद नगर, थाना बनभूलपुरा के विरुद्ध
भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत तीन मुकदमे दर्ज हैं।
मो. उस्मान, पुत्र इश्तियाक अहमद, निवासी लाइन नंबर 18, बनभूलपुरा के खिलाफ
भारतीय दंड संहिता एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत तीन मुकदमे पंजीकृत हैं।
मो. गुफरान, पुत्र मो. हाजी, निवासी लाइन नंबर 6, आज़ाद नगर, बनभूलपुरा के विरुद्ध
भारतीय दंड संहिता तथा लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अंतर्गत तीन मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।
शाकिर हुसैन, पुत्र साबिर हुसैन, निवासी लाइन नंबर 10, आज़ाद नगर, बनभूलपुरा के खिलाफ भी
भारतीय दंड संहिता एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत तीन मुकदमे दर्ज हैं।
मो. जहीर, पुत्र खालिद हुसैन, निवासी लाइन नंबर 5, बनभूलपुरा के विरुद्ध
भारतीय दंड संहिता, लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट, विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (UAPA) तथा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमे दर्ज होने की पुष्टि हुई है।
उक्त तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने संबंधित सभी व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं।
प्रशासन ने साफ कहा है कि
कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी नियमानुसार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




Watch – अचानक इनोवा में उठने लगी आग की लपटें,जलकर राख_Haldwani
अपराधिक इतिहास पड़ा भारी : हल्द्वानी में पांच लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त
High Court – नकल माफिया हाकम सिंह की जमानत मंजूर..
हल्द्वानी में रोडवेज कर्मचारियों का आक्रोश, समय पर वेतन की मांग..
Haldwani – GMFX GLOBAL LIMITED के मालिक को जेल..