छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए 64 अधिकारियों की नियुक्ति,सत्यापन के आदेश

ख़बर शेयर करें

नैनीताल, 18 जनवरी 2025: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्राप्त सभी आनलाइन आवेदन पत्रों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारियों को इस कार्य में लगाया गया है और जनपद के 64 अधिकारियों को नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि 10 फरवरी 2025 तक सभी छात्र-छात्राओं का भौतिक सत्यापन किया जाएगा, जिसमें आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, कोर्स की मान्यता और फीस स्ट्रक्चर जैसी महत्वपूर्ण सूचनाओं की जांच की जाएगी। इसके बाद पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति और शिक्षण शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

विभिन्न श्रेणियों के तहत छात्रवृत्ति के लिए निर्धारित आय सीमा भी स्पष्ट की गई है, जिसमें अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़ी जाति के छात्रों के लिए वार्षिक आय सीमा 2.50 लाख रुपये है, जबकि दिव्यांग छात्रों के लिए कक्षा 1 से 10 तक 24,000 रुपये का प्रावधान है।

जिलाधिकारी ने सभी नामित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि भौतिक सत्यापन कार्य समय पर पूर्ण हो, और उन्होंने जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9411110830 से संपर्क करने की सलाह दी।

बॉक्स: नामित अधिकारियों को भौतिक सत्यापन कार्य 10 फरवरी 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page