एक और खौफ़नाक कांड : पत्नी ने बेटे से कराए – पति के 10 टुकड़े,फिर ऐसे लगाया ठिकाने

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

दिल्ली में दिल दहला देने वाला श्रद्धा मर्डर केस जैसा ही मामला सामने आ रहा है. ठीक उसी तरह लाश के टुकड़े कर फ्रिज में रखे गए और धीरे-धीरे ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठिकाने लगा दिए गए.आरोप है कि शख्स की हत्या के पीछे उसकी पत्नी और बेटे का हाथ है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही फ्रिज भी बरामद कर लिया गया है.

दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में अंजन दास नाम के शख्स की हत्या ने देशभर को एक बार फिर सकते में डाल दिया है। अंजन की पत्नी पूनम और सौतेले बेटे ने छह महीने पहले मई में उसकी हत्या कर दी और फिर शव के टुकड़े-टुकड़ेकर फेंक दिए। अब इस मामले में मां और बेटा, दोनों पुलिस की हिरासत में है।

इस दौरान आरोपित महिला का कबूलनामा सामने आया है। पूनम ने कैमरे के सामने मीडिया को बताया कि उसके बेटे ने पति की हत्या की। अंजन की पत्नी पूनम ने बताया कि उसके पति की नीयत ठीक नहीं थी। वह उसके बच्चों पर बुरी नजर रखता था। इसलिए बेटे दीपक ने सौतेले पिता की जान ले ली। वहीं, महिला ने खुद को बेकसूर बताया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच को पूर्वी इलाके के पांडव नगर से इंसानी शरीर के टुकड़े मिले थे. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. फुटेज में एक महिला और युवक संदिग्ध अवस्था में मैदान के पास दिखाई दिए. पुलिस ने आगे की छानबीन कर दोनों को हिरासत में लिया. फिर पूछताछ की.

अवैध संबंध के चलते की हत्या

रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक का नाम अंजन दास बताया जा रहा है. हत्या का आरोप उसकी पत्नी पूनम और बेटे दीपक पर है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अंजन दास के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे औरदीपक की पत्नी पर अंजन की बुरी नजर थी। साथ ही वह इसके पैसे भी लेता था। इसी के चलते दीपक ने अंजन की हत्या की योजना बनाई। फिर पूनम और सौतेले बेटे दीपक ने अंजन की हत्या कर दी औऱ शव को तीन दिन तक फ्रिज में रखा। फिर शव के टुकड़ों को एक-एक कर फेंक दिया। 

बेटे की मदद से ठिकाने लगाई लाश

पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपने पति को नशे की गोलियां खिलाईं और फिर बेटे दीपक की मदद से उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने कथित तौर पर लाश के टुकड़े कर फ्रिज में छिपाकर रखे और मौका पाकर अक्षरधाम समेत पांडव नगर इलाके में धीरे-धीरे एक-एककर टुकड़ों को फेंकते रहे.

रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के अलावा फ्रिज भी बरामद कर लिया गया है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page