अनुराग अकादमी में एनिमल मास्क एक्टिविटी,बच्चों ने दिखायी सेंसिबिलिटी

ख़बर शेयर करें

आज हल्द्वानी के पीली कोठी स्थित नीलकंठ विहार में अनुराग अकादमी के बच्चों ने एनिमल मास्क एक्टिविटी के तहत अद्भुत प्रदर्शन किया। शीतकालीन गृहकार्य के रूप में दिए गए इस कार्य में बच्चों और उनके अभिभावकों ने मिलकर कुशलता से जानवरों के मास्क बनाए।

बच्चों ने विभिन्न जानवरों के मास्क पहनकर उन जानवरों की आवाज़ों का मंचन किया और यह भी कल्पना की कि यदि वे स्वयं उस जानवर के रूप में होते तो क्या करते। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि क्या हम जानवरों के साथ जिस प्रकार का व्यवहार करते हैं, क्या हम खुद वही सहन कर पाते हैं?

यह गतिविधि न केवल बच्चों को जानवरों और प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाने में सहायक साबित हुई, बल्कि मानवता का गहरा संदेश भी दिया। दर्शक, अभिभावक और शिक्षक सभी इस कार्यक्रम से प्रभावित हुए।

विद्यालय की प्रधानाचार्य, प्रकृति माथुर ने कहा कि बच्चों में दूसरों के प्रति और अपने आसपास के पेड़-पौधे एवं जानवरों के प्रति संवेदना मानवता के सच्चे रूप को दर्शाती है। कार्यक्रम की सफलता में शिक्षिका भावना जोशी और मधुबाला का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page