भाजपा-कांग्रेस की चर्चाओं के बीच नवीन वर्मा ने साझा किया हल्द्वानी के विकास का विजन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : हल्द्वानी में मेयर की सीट ओबीसी के लिए आरक्षित होने के बाद व्यापारी नेता नवीन वर्मा अचानक चर्चा में आ गए हैं। इस दौरान कई अटकलें सामने आईं, जिनमें कभी उनका भाजपा से जुड़ने का, तो कभी कांग्रेस से टिकट मिलने का अनुमान लगाया गया। इन सभी कयासों के बीच, जनता के मुद्दों को कवरेज करने वाली हमारी टीम ने व्यापारी नेता नवीन वर्मा से विशेष बातचीत की।

नवीन वर्मा ने अपने विजन को साझा करते हुए कहा कि यदि उन्हें मौका मिला, तो वह हल्द्वानी को एक समृद्ध और विकसित शहर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे। उनका कहना है, “हल्द्वानी में व्यापारियों और नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देना आवश्यक है। हम शहर की सफाई, यातायात व्यवस्था और सार्वजनिक सेवाओं में सुधार पर ध्यान देंगे। इसके अलावा, छोटे व्यापारियों को नए अवसर देने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।

वर्मा ने यह भी बताया कि उनकी योजनाओं में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकास कार्य शामिल हैं, साथ ही पर्यावरण संरक्षण और शहर के आधारभूत ढांचे को मज़बूत करना भी अहम होगा। उनका उद्देश्य किसी एक पार्टी से नहीं, बल्कि हल्द्वानी की पूरी जनता से जुड़कर काम करना है।

“हल्द्वानी की जनता को एक ऐसे नेता की जरूरत है, जो सिर्फ चुनावों के समय नहीं, बल्कि पूरे साल उनके साथ सक्रिय रहे,” वर्मा ने अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट किया।

अब यह देखना होगा कि व्यापारी नेता नवीन वर्मा को इस बार मौका मिलता है या नहीं, लेकिन उनकी योजनाएं और विचार हल्द्वानी के विकास के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page