इंसानियत फिर हुई शर्मसार..शव कों सड़क किनारे फेंककर फरार हुआ एम्बुलेंस ड्राइवर..

ख़बर शेयर करें

Chinya jharkhand : एक तरफ जहाँ कोरोना के बढ़ते मामलों से लोग ख़ौफ़ में है वही दूसरी ओर देश में लापरवाही और इंसानियत कों शर्मसार करने वाली घटनाये सामने आ रही है. कुछ ऐसी ही खबर चिनिया थाना इलाके से सामने आई है जो शायद आपके भी रोंगटे खड़े कर दें.


खबर के मुताबिक एक एम्बुलेंस वाला एक शव कों सड़क किनारे फेंककर फरार हों गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कों कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. धीरे धीरे आग की तरह खबर पूरे इलाके में फैल गई. जो भी इस खबर कों जो सुन रहा है वो भी हैरान हों रहा है. बताया जा रहा है जब तक खबर मिलने तक शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था.

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि चिनिया थाने इलाके के गांव रानीचेरी में कस्तूरबा विद्यालय के पास रनपुरा चिनिया मुख्य मार्ग पर रविवार की आधी रात लगभग 2 बजे शव कों लेकर आ रही एक एम्बुलेंस ड्राइवर शव कों सड़क किनारे फेंक कर वहां से फरार हों गया.

बताया जा रहा है कि युवक रामप्रसाद मिंज जो पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के आमा झरिया का रहने वाला बताया जा रहा है जो उत्तर प्रदेश के नेउरी की एक चिमनी भट्टे में काम करता था. कहा जा रहा है कि काम के दौरान ट्रैक्टर की चपेट आ गया था जिसकी शनिवार कों मौत हों गई थीं.


जिसको पोस्टमार्टम के बाद एम्बुलेंस से आमा झरिया गांव उसके घर लें जाया जा रहा था. एम्बुलेंस में उसी के गांव के महेन्द्र कोरवा और सिगा कोरवा नाम के दो लड़के मौजूद थे. एम्बुलेंस ड्राइवर जैसे ही चिनिया के कस्तूरबा विद्यालय पहुंचा.ड्राइवर ने शव कों स्कूल के पास ही सड़क किनारे फेंका और फरार हों गया. और मृतक के साथ आ रहें साथियों कों भी वही उतार दिया.


इस मामले में थाना प्रभारी वीरेंद्र हंसदा का कहना है कि शव कों उसके परिजनों के पास भेज ने की तैयारी हों रही है और मामले की जाँच भी की जा रही है..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page