अलर्ट : आज अचानक आपका मोबाइल करेगा वाइब्रेट,आयेगा ये msg घबराएं नहीं..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

आज (बुधवार) आपका मोबाइल फोन अचानक वाइब्रेट करने लगे तो घबराने की जरूरत नहीं है। यह आपदा के दौरान आपको सुरक्षित करने के लिए भेजे जाने वाले अलर्ट की टेस्टिंग है। वाइब्रेट होने के साथ ही मोबाइल पर एक अलर्ट भी आएगा।

दरअसल राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा अवगत करवाया गया है कि सम्भावित आपदाओं एवं मौसम पूर्वानुमान हेतु राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा संचालित Cell Broadcast System का दिनाँक 18 अक्टूबर, 2023 को राज्य अन्तर्गत व्यापक स्तर पर नमूना परीक्षण किया जाना प्रस्तावित है तथा चूँकि उक्त परीक्षण नमूना मात्र है, अतः उक्त अवधि में जनमानस के मध्य किसी भी प्रकार का भ्रम अथवा घबराहट की जरूरत नहीं है।

विभाग की ओर से बीएसएनएल, एयरटेल, जियो और वीआई के साथ मिलकर यह तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है। दूर संचार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल अशोक कुमार रावत ने बताया, परीक्षण अवधि के दौरान, लोगों को उनके मोबाइल पर कृत्रिम आपातकालीन अलर्ट प्राप्त होगा। ऐसे में इस दौरान घबराएं नहीं। ये अलर्ट नियोजित परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा है।

सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम एक अत्याधुनिक तकनीक है, जो हमें आपदा के दौरान सभी मोबाइल उपकरणों पर आपदा प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण मैसेज भेजने की अनुमति देता है। जहां फिर मोबाइल स्वामी प्रदेश का निवासी हो या फिर पर्यटक। यह सिस्टम ये सुनिश्चित करता है कि महत्वपूर्ण आपातकालीन जानकारी समय पर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।

इसका उपयोग सरकारी एजेंसियों और आपातकालीन सेवाओं की ओर से जनता को संभावित खतरों के बारे में सूचित करने और गंभीर परिस्थितियों के दौरान उन्हें सूचित रखने के लिए किया जाता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page