उत्तराखंड के पहाड़ों पर एक बार फिर मौसम बदल रहा है। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग बर्बाद हो गया था। 15 दिनों के बाद इसे फिर से तैयार किया गया।
अब एक बार फिर पहाड़ों पर घने बादलों का डेरा जम गया है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पर्वतीय जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। आज से अगले 5 दिनों तक पर्वतीय जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा और तेज बारिश होने के आसार हैं। मैदानी जिलों में भी बारिश होने की संभावना है।
गैरसैंण में परीक्षा लेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट के बाद गैरसैंण में होने वाले मानसून सत्र में मौसम सरकार की परीक्षा लेने वाला है। गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा में पहली बार मानसून सीजन में सत्र का आयोजन हो रहा है। 21 अगस्त से शुरू होने वाला सत्र तीन दिनों तक चलेगा। इस दौरान मौसम मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों की परीक्षा भी लेगा। पूरी सरकार 20 अगस्त को गैरसैंण पहुंच जाएगी। अधिकारी और कर्मचारियों की एक टीम भराड़ीसैंण में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रही है।
मिले हैं 500 से अधिक सवाल
21 से 23 अगस्त तक चलने में वाले इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को अब तक 500 से अधिक सवाल मिल चुके हैं। बता दे कि फरवरी में प्रदेश सरकार ने बजट सत्र देहरादून स्थित विधानसभा में करवाया था। इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगाया था।
अब धामी सरकार ने मानसून सत्र गैरसैंण में कराने का फैसला लिया है। लेकिन, भारी बारिश से पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही है। ऐसे में मंत्रियों विधायकों के लिए पहाड़ की यात्रा करना भी बेहद मुश्किल साबित हो सकता है।20 अगस्त के बाद पहाड़ों में तेज बारिश का अनुमान है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]