कालाढूंगी से नामांकन के बाद बोले भगत , तीसरी बार भी हराऊंगा महेश को..

ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी : – भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने किया नामांकन , गुरुवार को भाजपा प्रतियाशी बंशीधर भगत ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ कालाढूंगी तहसील पहुचकर उपजिलाधिकारी व नोडल अधिकारी रेखा कोहली के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।इस दौरान भगत ने कहा व इस बार भी भारी बहुमतों से विजय हासिल करेंगे उन्होंने कहा उनके द्वारा क्षेत्र में हर छोटे बड़े काम किए है इसलिए क्षेत्र की जनता उनके साथ है ओर व इस बार भी भारी बहुमतों से विजय बनाएगी।वही इस दौरान उन्होंने कहा कुछ लोग चुनाव के समय जनता के बीच आकर चुनाव लड़कर चुनाव जीतने की आशा रखते है मगर जनता सब जानती है उनकी टक्कर में कोई नही है व एक तरफ जीत दर्ज करेंगे।वही उन्होंने आज भाजपा चुनाव कार्यलय का भी उद्घाटन किया।

कालाढूंगी विधानसभा सीट से दो बार विजयी रहे बंशीधर भगत ने कहा कि वह इस बार जीत की हैट्रिक करने जा रहे रहे हैं और जनता उनको बंपर वोटों से फिर से जीता कर अपना आशीर्वाद देगी ,उन्होंने जो विकास के कार्य किए हैं वह जनता के सामने हैं और उनको पूरा विश्वास है की जनता उन विकास कार्यों को देखते हुए उनको फिर से अपना आशीर्वाद देगी, अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेसी प्रत्याशी महेश शर्मा के बारे में बंशीधर भगत ने कहा कि महेश शर्मा दो बार से कालाढूंगी से लड़ चुके हैं उनके और कांग्रेस के वोट मिला भी ले तो भी वह हम को नहीं हरा पाएंगे।
भाजपा उम्मीदवार बंशीधर भगत की चुनावी तैयारियों की कमान संभाल रहे उनके पुत्र विकास भगत ने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में अब तक हुए अनगिनत विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा की जनता को पानी और बिजली आदि की समस्याओं को पूरी तरीके से दूर किया गया है करोड़ों की लागत से रोडो का निर्माण किया गया है कोविड-19 के संक्रमण के दौर में भी जरूरतमंद जनता को हर सामान मुहैया कराया है विकास भगत ने कहा वह पूरे आश्वस्त हैं की जनता इस बार बंपर वोटों से भाजपा को फिर से जीतएगी, और बंशीधर भगत इस बार जीत की हैट्रिक मारेंगे।

इस दौरान उनके साथ चेरमेंन पुष्कर कत्यूरा,गोविंद सिंह बिष्ट,विकास भगत,महेंद्र दिगारी,गोपाल बुडलाकोटी,विनोद बुडलाकोटी, सुरेश तिवारी,महमूद हसन बंजारा, अनिल बिष्ट,कैलाश बुडलाकोटी,अखलेश वर्मा,जसविंदर सिंह,सुच्चा सिंह,भगवान कूमटिया,रेखा गुप्ता, सुरेंद्र सिंह,पूरन जोशी,गोधन सैनी,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page