दो पत्नी और बच्चों की हत्या कर 14 साल से फरार हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : रुद्रपुर में पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या कर 14 सालों से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही कर रही है। पुलिस कार्यालय में एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र के अमरिया कॉलोनी का रहने वाले उत्तम मंडल के खिलाफ साल 2008 में ट्रांजिट कैंप थाने में अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। एसओजी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि उसने 2002 में सितारगंज के शक्तिफार्म में पहली पत्नी और दो बेटों की हत्या की थी। जिसके बाद उनसे एक महिला से उसके पति का तलाक कराकर शादी की और उसकी हत्या कर दी। यहां से भागकर वो दिल्ली चला गया था और वहां तीसरी शादी की।
अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या कर 14 सालों से फरार चल रहे एक अपराधी को पुलिस ने अमरिया पीलीभीत से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधी पर पुलिस ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया हुआ था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ के दौरान दूसरी पत्नी के अलावा 20 साल पहले अपनी पहली पत्नी और दो बेटों की हत्या करने की बात भी कबूली है.

2008 में पत्नी की हत्या के आरोप में केस दर्ज हुआ था

पुलिस कार्यालय में एसएसपी ने बताया कि मूलरूप से पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले उत्तम मंडल के खिलाफ वर्ष 2008 में ट्रांजिट कैंप थाने में अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में केस दर्ज हुआ था.उसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. एसओजी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

वहीं पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने 2002 में सितारगंज के शक्तिफार्म में पहली पत्नी और दो बेटों की हत्या की थी. ससुराल पक्ष के गरीब होने की वजह से उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ था. जिसके बाद उसने एक महिला से उसके पति का तलाक कराकर शादी की और उसकी हत्या कर दी. यहां से भागकर वो दिल्ली चला गया था और वहां तीसरी पत्नी और 2 बच्चों के साथ रह रहा था. उधम सिंह नगर जनपद की पुलिस उत्तम मंडल की तलाश कर रही थी. पुलिस टीम ने उत्तम मंडल को पीलीभीत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है और उसे गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page