हल्द्वानी: गौला में अतिक्रमणकारियों को प्रशासन का अल्टीमेटम, एक हफ्ते की मोहलत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : गौला नदी के आसपास अवैध झोपड़ियां बनाकर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। डिप्टी कलेक्टर नवाजिस खलीक की अगुवाई में प्रशासनिक एवं वन विभाग की संयुक्त टी ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन के निकट गौला नदी क्षेत्र का निरीक्षण कर अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह के भीतर स्वेच्छा से झोपड़ियां हटाने का आदेश दिया।

गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर नवाजिस खलीक
के नेतृत्व में प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का निरिक्षण कर मुनादी कराई गई। जिसमें अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि वे एक सप्ताह के भीतर स्वयं अपने अतिक्रमण को हटा लें, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोला नदी क्षेत्र में लंबे समय से झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। इस अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की है।

मुनादी के दौरान लोगों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि समयसीमा के बाद किसी को भी राहत नहीं दी जाएगी और अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया जाएगा।मौके पर तहसीलदार सचिन कुमार, एसडीओ गोला रेंज अनिल जोशी, वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी समेत वन विभाग और पुलिस के जवान मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page