बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट, नैनीताल जिले में कुक्कुट उत्पादों की आमद पर रोक..


नैनीताल
प्रदेश में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के बढ़ते मामलों को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा कदम उठाया है। मुख्य विकास अधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई आपात बैठक में संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
कुक्कुट उत्पादों की आमद पर प्रतिबंध
उत्तर प्रदेश और ऊधम सिंह नगर से किसी भी प्रकार के मुर्गी, अंडे और कुक्कुट मांस की नैनीताल जनपद में एक सप्ताह तक पूर्णतः आमद पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश 14 अगस्त 2025 से प्रभावी रहेगा, जिसकी समीक्षा आवश्यकता अनुसार की जाएगी।
प्रमुख निर्देश एवं कार्रवाई
निगरानी और सैंपलिंग – मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (CVO) द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों, पोल्ट्री फार्मों और जलाशयों में सघन निगरानी और सैंपलिंग की जाएगी।
सीमा जांच – पुलिस और परिवहन विभाग सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाकर प्रतिबंधित सामग्री के प्रवेश को रोकेंगे।
पोल्ट्री फार्मों के लिए बायो-सिक्योरिटी अनिवार्य
नियमित कीटाणुशोधन,सीमित बाहरी प्रवेश,सुरक्षात्मक उपकरणों का प्रयोग,मृत पक्षियों का सुरक्षित निस्तारण
उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई
वन विभाग – जलाशयों और पक्षी विहारों में निगरानी रखेगा। असामान्य पक्षी मृत्यु की सूचना तत्काल CVO को दी जाएगी।
नगर निकायों की जिम्मेदारी – सफाई, अपशिष्ट निस्तारण, जीवाणुनाशक छिड़काव और स्लॉटर हाउस पर निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
प्रशासनिक समन्वय – उप जिलाधिकारी, पशुपालन, वन, नगर निकाय, पुलिस, परिवहन और अन्य विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे।
जनजागरूकता पर जोर
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों से बचें और केवल सरकारी सूचना पर ही भरोसा करें। सूचना को स्पष्ट, संतुलित और सटीक ढंग से प्रसारित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कच्चे या अधपके अंडे और चिकन से परहेज करने की भी सलाह दी गई है।
स्थिति की समीक्षा के लिए एक सप्ताह बाद पुनः बैठक आयोजित की जाएगी। निगरानी रिपोर्ट और विशेषज्ञों के सुझाव के आधार पर आगे की रणनीति तय होगी।
इस बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित नगर निगम, स्वास्थ्य, लोनिवि व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com