हल्द्वानी : SSP मीणा सख़्त_गंभीर मामले में एएसआई सस्पेंड,जांच के आदेश..

ख़बर शेयर करें

:
नैनीताल एसएसपी की सख्त कार्यवाही: अपर उप निरीक्षक राजेंद्र मेहरा निलंबित

हल्द्वानी – एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने गंभीर मामले में लापरवाही बारतने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अपर उप निरीक्षक राजेंद्र मेहरा को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक दुर्घटना मामले में प्रार्थना पत्र पर उचित कार्यवाही न करने और अभियोग न पंजीकृत करने के कारण की गई है।

दिलीप सिंह अधिकारी, निवासी हल्द्वानी ने शिकायत की थी कि उनके बेटे के साथ हुई दुर्घटना की शिकायत पर नहीं उचित कार्रवाई की गई और ना ही अभियोग दर्ज किया गया।

एसएसपी ने इस लापरवाही पर कड़ा कदम उठाते हुए ट्रांसपोर्ट नगर चौकी में तैनात अपर उप निरीक्षक राजेंद्र मेहरा को तत्काल निलंबित कर दिया है।

एसएसपी मीणा ने सभी पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे शिकायतकर्ताओं के साथ शालीनता और सम्मानपूर्ण व्यवहार करें, किसी भी मामले में टालमटोल न करें और त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही या विलंब नहीं सहा जाएगा और सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही एसएसपी मीणा ने इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज की भी लापरवाही पर प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page