हल्द्वानी में 12 मई को होने वाला एक्शन स्थगित,अब 20 मई को इन इलाकों में गरजेगी जेसीबी,आदेश जारी..
नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्यक्ष ने कहा कि नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के आदेश संख्या 290 दिनांक 9.5.2022 द्वारा दिनांक 12 मई 2022 को ला0न0 01 से ला0न0 08 तक तथा दिनांक 18.5.2022 को कालाढूगी रोड पर कालू सिद्ध बाबा मन्दिर से लालडॉठ तक अतिक्रमण हटाया जाना प्रस्तावित किया गया था, दिनांक 12.5. 2022 को जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा एक आवश्यक बैठक आहूत किये जाने के कारण दिनांक 12 मई 2022 को ला0 न0 01 से ला0 न0 08 तक चलाया जाने वाला अतिक्रमण अभियान को स्थगित करते हुए अब पुनः दिनांक 20.5.2022 प्रातः 11.00 बजे से ला० न001 से ला0 न0 08 तक अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा तथा दिनांक 18.5.2022 का अभियान यथावत उसी दिन चलाया जायेगा।
शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान एक बार पिफर से जोर पकड़ने वाला है। नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने अब संशोधित आदेश जारी कर अतिक्रमण हटाओ अभियान की तारीख बदल दी है। जारी किए गए नए आदेश में कहा है कि अब 12 मई को लाइन नम्बर 1 व लाइन नंबर 8 में चलने वाला अभियान 20 मई को चलाया जाएगा। इसके अलावा 18 मई को कालाढूंगी रोड स्थित कालूसिद्धबाबा मंदिर से लालडांट पर अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। उक्त के लिए स्पष्ट किया जाना है कि रोड फुटपाथ एवं नाली पर फड़/ठेला/खोखा अनुमन्य नहीं है।फुटपाथ एवं सड़क पर बैठकर व्यवसाय करने को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। फुटपाथ तथा सडक पर यदि किसी के द्वारा टिनशेड दुकान का सामान अथवा प्रचार बोर्ड आदि लगाया गया है तो उक्त तिथि से पूर्व उसे हटा लें। ठेले पर व्यवसाय करने वालों से अपील है कि चलते फिरते व्यवसाय करें।
साप्ताहिक मार्केट में दुकान लगाएं। अथवा किसी निजी भू स्वामी की अनुमति प्राप्त कर उनकी सीमा में व्यवसाय करें। रोड, गली, पफुटपाथ पर सामग्री पाए जाने पर सामान जब्त किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]