सीएम बदलने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन शुरू..


देहरादून :उत्तराखण्ड प्रदेश में आपदा राहत कार्यों के बीच मुख्यमंत्री परिवर्तन संबंधी अफवाहों का बाजार गर्म होने के कारण पुलिस अब सक्रिय हो गई है। सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक और झूठी सूचनाओं को लेकर उत्तराखण्ड पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को देहरादून पुलिस ने तीन फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया। यह कदम भाजपा जिलाध्यक्ष देहरादून सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा की गई शिकायत पर उठाया गया।
राज्य के बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश और आपदा के चलते बचाव कार्य जारी हैं। ऐसे संवेदनशील समय में मुख्यमंत्री के बदलने जैसी गलत जानकारी फैलाना न केवल राहत कार्यों में बाधा डालता है, बल्कि इससे प्रशासनिक व्यवस्था और सरकारी कार्यों में भी अव्यवस्था उत्पन्न होती है।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल रही झूठी खबरों की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि फेसबुक पेज “आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति”, “उत्तराखण्ड वाले” और “जनता जन आंदोलन इरिटेड” पर मुख्यमंत्री के परिवर्तन संबंधी भ्रामक पोस्ट प्रसारित की जा रही थीं। इन पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस अब कठोर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में है।
उत्तराखण्ड पुलिस की अपील
उत्तराखण्ड पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अपुष्ट या झूठी सूचना का प्रसार करने से बचें। पुलिस ने सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं को चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी कर रही है और इस प्रकार की गतिविधियों से सख्ती से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com